Happy Navratri Wishes, Messages, and Status in Hindi

Best Navratri Wishes, Status, Messages, and Shayari With Images in Hindi.

बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का, क्योंकि दामन थाम कर मेरी माँ ने मुझे अपना माना है।

बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का, क्योंकि दामन थाम कर मेरी माँ ने मुझे अपना माना है।

लाल रंग से सजा है मेरी माँ का दरबार, खुशियों के डाले डेरा आपके आंगन हर बार, हो मुबारक आपको नवरात्रि का त्योंहार ।

लाल रंग से सजा है मेरी माँ का दरबार, खुशियों के डाले डेरा आपके आंगन हर बार, हो मुबारक आपको नवरात्रि का त्योंहार ।

बिन बुलाए भी जहां जाने को मन चाहता है, वो चौखट ही है तेरी माँ जहां हर बंदा सुकून पाता है।

बिन बुलाए भी जहां जाने को मन चाहता है, वो चौखट ही है तेरी माँ जहां हर बंदा सुकून पाता है।

देवी के कदम आपके घर में आयें. परेशानिया आपकी आँखें चुराएँ, माँ इस नवरात्रिे आपके सभी ग़म को खुशियों में बदल जाये।

देवी के कदम आपके घर में आयें. परेशानिया आपकी आँखें चुराएँ, माँ इस नवरात्रिे आपके सभी ग़म को खुशियों में बदल जाये।

इन नवरात्रों मे मुझे कुछ ना देना, बस इस संसार को कोरोना से बचा ले माँ।

इन नवरात्रों मे मुझे कुछ ना देना, बस इस संसार को कोरोना से बचा ले माँ।

जब भी मैं बुरे समय से घबराता हूँ, मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं, रुक जा मैं अभी आती हूँ।

जब भी मैं बुरे समय से घबराता हूँ, मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं, रुक जा मैं अभी आती हूँ।

कैसे कहूँ की जी नहीं सकता माँ तेरी कृपा बिना, मेरा जीवन जीवन नहीं माँ तेरी श्रद्धा बिना।

कैसे कहूँ की जी नहीं सकता माँ तेरी कृपा बिना, मेरा जीवन जीवन नहीं माँ तेरी श्रद्धा बिना।

हमको था इन्तजार घड़ी वो आई, देखो शेर पर होकर सवार माता रानी आ गई।

हमको था इन्तजार घड़ी वो आई, देखो शेर पर होकर सवार माता रानी आ गई।

सारा जहां है जिसकी शरण में, हम उस माँ के चरणों की धूल, आओ मिलकर माँ के चरणों में चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।

सारा जहां है जिसकी शरण में, हम उस माँ के चरणों की धूल, आओ मिलकर माँ के चरणों में चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।

रूठी है तो मना लेंगे, पास अपने उसे बुला लेंगे, वो दिल की भोली है मैया, दिल की आवाज से उसे बुला लेंगे।

रूठी है तो मना लेंगे, पास अपने उसे बुला लेंगे, वो दिल की भोली है मैया, दिल की आवाज से उसे बुला लेंगे।

1 2

You May Also Like

ओ जाने वाले तुम्हें क्या ख़बर है उधर तुम जा रहे इधर जान जा रही

ओ जाने वाले तुम्हें क्या ख़बर है उधर तुम जा रहे इधर जान जा रही

Judai Shayari

लोग आज भी तेरे बारे में पूछते है, की कहाँ है वो, मैं बस दिल पर हाथ रख देता हूँ!

लोग आज भी तेरे बारे में पूछते है, की कहाँ है वो, मैं बस दिल पर हाथ रख देता हूँ!

Tanhai Shayari

 हम सब की लाइफ में एक ऐसा इंसान भी जरूर होता है जिसे हर वक्त बस देखना रहने का मन करता है!

हम सब की लाइफ में एक ऐसा इंसान भी जरूर होता है जिसे हर वक्त बस देखना रहने का मन करता है!

Romantic Status

हमसे भी पूछ लो कभी हाल ए दिल हम
भी कभी कह सके की दुआ है आपकी !

हमसे भी पूछ लो कभी हाल ए दिल हम भी कभी कह सके की दुआ है आपकी !

Dua Shayari

जीवन में कभी भी किसी से अपनी तुलना मत कीजिये, आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं।

जीवन में कभी भी किसी से अपनी तुलना मत कीजिये, आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं।

Shri Krishna status

नारी हूँ मैं, तुम भी नजरें ना फेरना, प्यार में हार जाऊँगी, ये इश्क़ न खेल है जाना।

नारी हूँ मैं, तुम भी नजरें ना फेरना, प्यार में हार जाऊँगी, ये इश्क़ न खेल है जाना।

Anari Shayari