Alone Status for Boy in Hindi

वक्त के अनुसार की आदत बदल ली मैंने वरना बुरे तो कल भी नहीं थे और अच्छे आज भी नहीं है।

खुद को पढ़ता हूँ फिर भी छोड़ देता हूँ एक पन्ना जिंदगी का में रोज मोड़ देता हूँ।

सबके फ्री टाइम का सबसे अच्छा टाइम पास हूं हां मैं बस इतने ही लोगों का खास हूँ।

इंसान वो लड़ाई कभी नहीं जीत सकता जिसमें दुश्मन उसके अपने हो।

वक्त बहुत बुरा है पर कभी तो अच्छा वक्त आएगा आखिर खुदा तो मेरा भी है कब तक को मुझे रुलाएगा !

जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है दर्द में अकेला और खुशियों में सारा जमाना है !

बचपन में अंधेरे से डर लगता था आज वही अंधेरा में सुकून लगता है।

कितने गम दिल में छुपाए बैठा था वह अंदर से टूटा था मगर मुस्कुराए बैठा था।

हर किसी को एक बार तो प्यार करना ही चाहिए ताकि उसको पता चल सके कि प्यार क्यों नहीं करना चाहिए।

काश कुछ जिम्मा तुम भी उठा लेते, टूटने से ना सही बिखरने से तो बचा लेते !

ये जिंदगी है साहब. यहां दर्द छुपा कर भी मुस्कुराना पड़ता है।

ना किसी के आगे हंसता हूँ, ना किसी के आगे रोता हूँ, ना रातों को जागता हूँ, ना रातों को सोता हूँ।

कहते हैं कि बिना मेहनत के कुछ नहीं पा सकते पता, नहीं 'गम' पाने के लिए कौन सी मेहनत की थी हमने !

अजीब है मेरा अकेलापन ना खुश हूं ना उदास हूं बस अकेला हूं और खामोश हूं!

वक्त भी रोया एक दिन साथ बैठकर बोलै बंदा तू ठीक है मैं ही खराब हूँ।

लोग कहते हैं मेरा दिल पत्थर का है लेकिन कुछ लोग इसे भी तोड़ कर चले गए।

जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे उस दिन खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे !

पलट कर जवाब देना गलत बात है लेकिन सुनते रहो हो तो लोगों को बोलने की हद हो जाती हैं!

बचपन से एक बात का पता नहीं चल पाया साहब वक्त बदलता है या लोग।