Good Night Status, Shayari, and Images for Husband in Hindi
Best Good Night Status, Shayari, Messages, and Quotes With Images for Husband.
जीते हैं तेरा नाम लेकर, मरने के बाद क्या अंजाम होगा, कफ़न उठा के देख लेना मेरा, होठों पे तेरा ही नाम होगा!
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई, इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई, पाया सब कुछ दुनिया में मैं पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई!
ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुझसे धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नहीं।
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा. मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा!
तेरे इंतज़ार में मेरा बिखरना इश्क़ है, तेरी मुलाकात पर निखरना मेरा इश्क़ है।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है दिन कोई भी हो लेकिन त्योंहार हो जाता है!
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो, होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो बिखर जायेंगे तुमसे अगर दूर जो हो गए कल हो या न हो सके आज चंद बातें कर लो।
ये हसरत है दिल की अब तेरे सिवा किसी और से ये इश्क़ ना हो,मेरी साँसे बसती है तुझमें, थमने से पहले तू मुझसे जुदा ना हो।
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा सदियों बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा न जाने क्या बात थी उनमे और हम में सारी महफ़िल भूल गए बस वह चेहरा याद रहा।
बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम, उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया!