Dhadkan Shayari, Status, and Images in Hindi
Best Dhadkan Status, Shayari, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
Best Dhadkan Status, Shayari, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
दिल की धड़कन तुझे देख कर ही चलती थी मेरे दिल में तेरे इश्क़ की आग जो बलती थी।
दिल की धड़कन है , ख्यालों में मेरे रहता है कौन है वो , जो सवालों में मेरे रहता है.
तमन्ना हो अगर मिलने की, तो हाथ रखो दिल पर. हम धड़कनों में मिल जायेंगे....
हर किसी के नाम पर धड़कन नहीं रुकती, धड़कन के भी अपने उसूल होते है!
तुम मुझे अपनी साँसों में बसाए रखना जब तक हैं मेरी धड़कने मुझे अपना बनाये रखना।।
धड़कन को मेरी तुम अपनी साँसों में बसा लो मैं तन्हा हूँ तेरे बिना, जान मुझे अपना बना लो।
दिल की धड़कन बन गई हो तुम मेरे दिल में बस कर हो गयी हो गुम।
धोखा खाकर तुमसे मेरा दिल धड़कना भूल गया तेरे बाद इस दिल ने एक साँस तक ना ली जाना।।
जब अपने हुस्न के तीर तुम चलाती हो मेरे सीने से दिल की धड़कने चुरा ले जाती हो।।
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम.. आज दिल की एक एक धड़कन की बंदगी हो तुम.
सुनो तुम मेरी जिद नहीं जो पूरी हो, तुम मेरी धड़कन हो जो जरुरी हो.
तेरा हाथ थाम कर मेरे दिल की धड़कने बढ़ जाती थी वो भी क्या हसीन दिन थे जब तू हमें खुद से ज्यादा चाहती थी।
दिल पर हम बेवज़ह इल्ज़ाम लगाते हैं, धोखा तो अक्सर धड़कन दिया करती है.
आज भी मुझे तेरे साथ बिताया हर पल याद है मेरी धड़कनों में आज भी दबी पड़ी तेरी आवाज़ है।
मैं ना बात करूं उससे तो बहुत तड़पती है वो मेरी धड़कन बन कर दिल में धड़कती है जो।
दिल जिसको एक बार अपना बना लेता है उसे यह फिर धड़कनों में बसा लेता है भूल नहीं पाते हम फिर उस मोहब्बत को जो एक बार अपना बन चला आता है।
मेरे दिल ओ दिमाग पर नशा तेरा छाया है तुझे देख कर दिल धड़कना भूल गया तुझ पर मुझे इतना प्यार आया है।
हर धड़कन के साथ आज भी तेरी याद आती है यह सांसें चलती है तो तेरी आवाज़ याद आती है।
जो दिल कभी तुझे पाने के लिए धड़कता था आज तुझे भुलाने के लिए वो थम जाना चाहता है।
धडकनो को भी रास्ता दे दीजिए जनाब आप तो सारे दिल पर कब्जा किए बैठे है.
देख कर जिसको हमारी धड़कने तेज़ हुआ करती थी आज वो धड़कनों को हमारी विराम कर चला गया।