मुस्कान कभी जाए नही, आंसू पलकों पर आएं नही, पूरा हो आपका हर ख्वाब, जो न हो सके वो दिन कभी आए नही।
हमेशा हंसते रहो आप हजारों के बीच हमेशा खिलते रहे आप लाखों के बीच हमेशा रोशन रहो आप करोड़ो के बीच जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच। Happy Birthday
ऐसी क्या दुआ दूँ, आपको जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे, बस ये दुआ है, मेरी सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे। जन्मदिन की शुभकामनाएँ
सबसे अलग है दोस्ती हमारी, सबसे खास है दोस्ती हमारी, कौन कहता है ख़्वाहिशे सब कुछ होती है, मेरे लिए ख्वाहिशों से भी अनमोल है दोस्ती हमारी। Happy Birthday
लाखो फूल खिले तेरी खिदमत में, करोड़ों खुशियाँ हो तेरे कदमों में, मुबारक हो जन्मदिन मेरे प्यारे दोस्त, हर कामियाबी हो तेरे जीवन में। हैप्पी बर्थडे
भगवान बुरी नज़र से बचाए आपको, चाँद सितारों से सजाए आपको, गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, भगवान जिंदगी में इतना हसाए आपको। हैप्पी बर्थडे
जन्मदिन का सबसे मीठा केक भी इतना मीठा नहीं हो सकता जितनी मीठी तुम हो। मेरे प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
खुशी खुशी बिते हर दिन, सुहानी हर रात हो, कदम पड़े जिस तरफ भी आपके, वहाँ फूलो भरी बरसात हो. जन्मदिन की बधाइयाँ.
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको, मैं तो कुछ दे नहीं सकता, देने वाला लंबी उम्र दे आपको.
हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियां हो, हर दिन खुबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो, ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो !
आकाश में जो इतने तारे, की अंधेरो का नाम न हो, आपके जीवन में हो इतनी खुशियां, की आपके जीवन में गमो का नाम न हो. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
भुला देना तुम बीता हुआ पल, दिल में बसाना तुम आने वाला कल, खुशी से झूमो तुम हर दिन, ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका जन्मदिन.
फूलों की मुस्कान आपके चेहरे पर रहे, झरनों सा तराना आपकी आवाज़ में रहे, आपके जन्मदिन पर यही शुभकामनायें हैं, आपके चेहरे की मुस्कान सदा बनी रहे.
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके, और मिले खुशियों का जहां आपको, अगर आप मांगें आसमां का एक तारा, तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको. जन्मदिन मुबारक हो!
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ, ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ, अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ, और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें, अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये, चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो, आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं.
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को, चाँद सितारों से सजाए आप को, गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
हमारी दुआ है कोई गिला ना हो, वो गुलाब जो आजतक खिला ना हो, आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले, जो आजतक कभी किसी को मिला ना हो. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
सदा खुश रहो तुम, आये ना साथ कोई ग़म जहाँ भी रखो तुम कदम, तुम जो कहो वो हर खवाहिश पूरी हो तुम्हारी, तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी.
तुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूँ, मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूँ, कोई अच्छा-सा गुलाब माली से मंगवाता, पर सोचा, जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ. हैप्पी बर्थडे जान.