ना रास्तों ने साथ दिया ना ही मज़िलों ने इंतजार किया,
में क्या लिखू अपनी जिंदगी पर मेरे साथ तो,
उम्मीदों ने भी मजाक किया।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
उनकी जब मर्जी होती है वो हमसे बात करते है हमारा पागलपन तो देखिये हम पूरा दिन उनकी मर्जी का इंतज़ार करते हैं!
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है, जरूरी नहीं कि वो बेवफा होता है, देकर वो आपकी आंखों में आंसू, अकेले में वह आपसे ज्यादा रोता है...
आज फिर में तेरी याद में हूँ अब देख किस हाल में हूँ...
वादा ना करना ऐसा जिसे निभा ना सको
क्योंकि दिल टूट जाते हैं जब कोई भरोसा तोड़ जाता है
जहर से भी ज्यादा जहरीले होते हैं वह लोग
जो अपना बनकर पल भर में छोड़ देते हैं..
वह चली गई छोड़कर इसमें कोई बड़ी बात थोड़ी ही ना है, लड़कियां होती है बेवफा इसमें कोई नई बात थोड़ी ही ना है।
भरोसा कांच की तरह होता है एक बार टूट जाए तो कितना भी जोड़ो चेहरा अलग-अलग ही दिखाई देता है!
बड़े बेताब थे वह मोहब्बत करने को हम से जब
हमने भी कर ली तो उनका शौक बदल गया !
जो वक्त आने पर बदल जाते हैं वह कभी किसी के सगे नहीं होते !
तू होश में थी फिर भी हमें पहचान नहीं पाई और एक हम थे जो पीके भी तेरा नाम लेते रहे।
किसी ने सच ही कहा है जिसका दिल बड़ा और सच्चा होता है
उन्हें दर्द भी उतना ही बड़ा मिलता है..
किसी के साथ प्यार से मजाक जरूर करना मगर
किसी के साथ मजाक से प्यार मत करना...