हैं यही हकीकत लो हम फिर कहते हैं नहीं करनी मोहब्बत तो साफ़ साफ़ बता दीजिये नज़रे चुराने को तो हम इशारा कहते हैं
फूलों की कलियां बरसात में भीग रही है, मौसम सुहाना है ताज़गी जगा रही है, सोने का समय अब खतम हुआ एक नई सुबह आपको पुकार रही है!
सुबह हो या शाम बस तेरे साथ बिताये पल याद आते हैं मुझे कभी किसी मोड़ पर छोड़ न देना मुझे बड़ी मुस्किल से कोई अपना मिला हैं हमे!
सूरज के बिना रोशनी वाली सवेरा नहीं होती, चांद के बिना सितारों वाली रात नहीं होती, बादल के बिना भीगने वाली बरसात नहीं होती, और आपको गुड मॉर्निंग कहे बिना मेरे दिन की शरूआत नहीं होती।
हर सुबह ज़िन्दगी में, एक नयी बात होती हैं अगर आपसे बात हो तो, जबरदस्त शुरुआत होती हैं एक बार बस मुस्कुराकर, गुड मोर्निंग बोल दो फिर अपने दिन की अलग ही बात होती हैं!
हाथ जोड़कर आपको नमस्कार करते हैं, प्यार की खातिर दिल आपके नाम करते हैं, अपना लिया तो मुस्कुरा देना, रब से आपको ही मांगने की दुआ करते हैैं!
एक बार खिड़की से बाहर तो देखो फिर एक रात के बाद सुबह आई चमकती किरणों से दुनिया जगमगाई भले की कल कैसा भी बिता हो पर नयी सुबह आशाओं से भरी उम्मीद लाई!
बाहों में आकर मुझसे लिपट जाना, नज़रों से नज़रें मिलाकर मेरे दिल में उतर जाना, फिर धीरे से मेरे लबों को अपने लबों से लड़ाना बस ख्वाहिश है मेरी इतनी सी कि हर सुबह मेरी हो जाना।
सूरज की चमकती किरने तो देखो मेरी दिल में छुपी अपनी तस्वीर तो देखो बड़े प्यार से हमे सुप्रभात भेजा हैं एक बार उठकर तो देखो
सुबह होने पर हम सबसे पहले सूरज नहीं आपका चेहरा देखना पसंद करते है क्योकि आपकी खूबसूरती किसी जादू से कम नहीं! Good Morning
ताज़ी हवाओं में फूलों की सुगंध हो, सूरज की किरणों में पंछियों की चहक हो, जब भी खोलो तुम अपनी आंखों की पलकें उन पलकों में गुड मॉर्निंग कहने वाली सुबह हो।
मेरी ज़िन्दगी का सबसे किमती उपहार हो तुम मेरी सासों का करार हो तुम पहला और आखिरी प्यार हो तुम
रात बीती अब खिलती सुबह आयी, इस दिल की धड़कन को भी आपकी याद आयी, हमारी सांसों ने महसूस किया उस हवा को, जो आपसे होकर हमारे पास आयी!
चाँद तारो के दुनिया से अब लौट आओ, हो गई सुबह अब जाग जाओ, चाँद और सितारों अब कहो अलविदा, और इस नई सुबह में ढल जाओ।
हवाओ के साथ एक पैगाम भेजा हैं चिडियों की चेहचाहट के साथ एक अरमान भेजा हैं समय मिले तो जरुर पढ़ लेना हमने दिल से आपको सलाम भेजा हैं!
तेरे वफ़ा के रंग में डूबी हर शाम तेरे लिए ये नगर, ये डगर, मेरा दिल तेरे लिए तू खुसबू देती रहे चांदनी रातों की तरह इस नई सुबह का पैगाम है तेरे लिए।
पूछ लो इन् हवाओ से कितने बार हमने नाम पुकारा हैं तुम्हारा रात में तारो से और सुबह में सूरज से हर बार हाल पूछा हैं तुम्हारा!
तुझे देखने के लिए सूरज भी निकल आया है, कोयल लगी है गाने लगता है इसे भी तेरा चेहरा भाया है, पर पहला नंबर मेरा है इसलिए गुड मॉर्निंग कहकर मैंने तुझको जगाया है!