सूरज की चमकती किरने तो देखो मेरी दिल में छुपी अपनी तस्वीर तो देखो बड़े प्यार से हमे सुप्रभात भेजा हैं एक बार उठकर तो देखो
बनके तुम सुबह हर दिन आते हो, बनके के तुम सूरज की रोशनी हर दिन लाते हो, छू लो दिल को मेरे बनकर एहसास, तुम खुशी बनकर मेरी हर दिन आते हो!
सुबह होने पर हम सबसे पहले सूरज नहीं आपका चेहरा देखना पसंद करते है क्योकि आपकी खूबसूरती किसी जादू से कम नहीं! Good Morning
ताज़ी हवाओं में फूलों की सुगंध हो, सूरज की किरणों में पंछियों की चहक हो, जब भी खोलो तुम अपनी आंखों की पलकें उन पलकों में गुड मॉर्निंग कहने वाली सुबह हो।
मेरी ज़िन्दगी का सबसे किमती उपहार हो तुम मेरी सासों का करार हो तुम पहला और आखिरी प्यार हो तुम
रात बीती अब खिलती सुबह आयी, इस दिल की धड़कन को भी आपकी याद आयी, हमारी सांसों ने महसूस किया उस हवा को, जो आपसे होकर हमारे पास आयी!
चाँद तारो के दुनिया से अब लौट आओ, हो गई सुबह अब जाग जाओ, चाँद और सितारों अब कहो अलविदा, और इस नई सुबह में ढल जाओ।
हवाओ के साथ एक पैगाम भेजा हैं चिडियों की चेहचाहट के साथ एक अरमान भेजा हैं समय मिले तो जरुर पढ़ लेना हमने दिल से आपको सलाम भेजा हैं!
तेरे वफ़ा के रंग में डूबी हर शाम तेरे लिए ये नगर, ये डगर, मेरा दिल तेरे लिए तू खुसबू देती रहे चांदनी रातों की तरह इस नई सुबह का पैगाम है तेरे लिए।
तुझे देखने के लिए सूरज भी निकल आया है, कोयल लगी है गाने लगता है इसे भी तेरा चेहरा भाया है, पर पहला नंबर मेरा है इसलिए गुड मॉर्निंग कहकर मैंने तुझको जगाया है!
सुबह हर रोज आपको सुबह की ठंडी हवा जगाए और अगर जागने पर हमारी याद आये तो बिना हिचकिचाए हमे फ़ोन मिलाये!
कोयल ने सुरीली आवाज़ में गाना सुनाया, तो मेरे लबों पे तेरा ज़िक्र आया, बहारों की महफ़िल में सूरज की रोशनी का बसेरा, मुबारक हो तुमको ये नई हसीन सवेरा।
नींद न आई तुम्हे याद करने में इतने व्यस्थ थे क्या बताये दिल दे चुके हैं तुम्हे कभी कोई देखा नहीं, आप जितने मस्त हैं!
Friend से कब आप, Girlfriend बन गयी ये तो पता ही नहीं चला, अब लगता हैं ज़िन्दगी भर के लिए हमसफ़र भी बनोगे गर्लफ्रेंड से मेरी वाइफ बनोगे!
आज सुबह की पहली किरण मुझसे बोली, बाहर आकर देखो हसीन नज़ारा है, मैंने कहा रुक तो सही, पहले उसे गुड मॉर्निंग मेसेज तो भेज लूं, जिसका चेहरा इस सुबह से भी ज़्यादा प्यारा है!
हर सुबह हो, मुस्कुराहट का मेला कभी पास न आये, ज़िन्दगी में कोई झमेला उगते सूरज और ताज़ी हवाओ के संग आपको मुबारक हो ये खुबसूरत सवेरा!
सुबह होने के साथ दुनिया आबाद होती है, आँख खुलने के बाद दिल में आपकी याद होती है, खुशियों की सौगात हों आपके आँचल में, मेरे होंठों पर यही फ़रियाद होती है।
हर दिन हर सुबह जब जब सूरज को देखता हु बस तेरा ही ख्याल आता हैं ऐसा लगता हैं जैसे तेरे बिन बस अँधेरा हैं मेरी ज़िन्दगी में!