साथ रहना था ही नहीं तो, तुमने हमसे नाता क्यों जोड़ा, हमे धोका देकर तुमने, हमे कही का नहींछोड़ा।

साथ रहना था ही नहीं तो, तुमने हमसे नाता क्यों जोड़ा, हमे धोका देकर तुमने, हमे कही का नहींछोड़ा।

Dhoka Shayari

फिर कोई ज़ख्म मिलेगा तैयार रह ऐ दिल कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैं बहुत प्यार से

फिर कोई ज़ख्म मिलेगा तैयार रह ऐ दिल कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैं बहुत प्यार से

धोका तूने ऐसा दिया, मेरी जिंदगी का हर मकसद मुझसे छीन लिया ।

धोका तूने ऐसा दिया, मेरी जिंदगी का हर मकसद मुझसे छीन लिया ।

मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गए , ना सोचा ना समझा खफा हो गए दुनिया में किसको हम अपना कहे अगर तुम ही मेरी जान बेवफा हो गए।

मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गए , ना सोचा ना समझा खफा हो गए दुनिया में किसको हम अपना कहे अगर तुम ही मेरी जान बेवफा हो गए।

शोक मनाओ साहब, अब हम तुम्हारे नहीं रहे ।

शोक मनाओ साहब, अब हम तुम्हारे नहीं रहे ।

दर्द इतना था ज़िंदगी में कि धड़कन साथ देने से घबरा गयी आँखे बंद थी किसी की याद में, और मौत धोखा खा गयी।

दर्द इतना था ज़िंदगी में कि धड़कन साथ देने से घबरा गयी आँखे बंद थी किसी की याद में, और मौत धोखा खा गयी।

धोखा भी बादाम की तरह है , जितना खाओगे उतनी अक्ल आती है!

धोखा भी बादाम की तरह है , जितना खाओगे उतनी अक्ल आती है!

अपनों की फितरत में ही है धोखा देना क्यूंकि गैरों से मिले धोखे का तो दर्द भी नहीं होता!

अपनों की फितरत में ही है धोखा देना क्यूंकि गैरों से मिले धोखे का तो दर्द भी नहीं होता!

अब डर नहीं लगता कुछ खोने को, मैने ज़िन्दगी में ज़िन्दगी को खोया है

अब डर नहीं लगता कुछ खोने को, मैने ज़िन्दगी में ज़िन्दगी को खोया है

इज़हार करने से पहले अपना मुह मोड़ते तो शायद इतना दर्द ना होता जितना अब हो रहा है

इज़हार करने से पहले अपना मुह मोड़ते तो शायद इतना दर्द ना होता जितना अब हो रहा है

तुम्हे शिकायत है की मुझे बदल दिया वक़्त ने खुद से पूछो, क्या तुम वही हो ।

तुम्हे शिकायत है की मुझे बदल दिया वक़्त ने खुद से पूछो, क्या तुम वही हो ।

किसी के साथ गलत करके , अपनी बारी का इंतज़ार ज़रूर करना।

किसी के साथ गलत करके , अपनी बारी का इंतज़ार ज़रूर करना।

तेरे बाद मैंने मोहब्बत को जब भी लिखा गुनाह लिखा ।

तेरे बाद मैंने मोहब्बत को जब भी लिखा गुनाह लिखा ।

हर एक ने देखा मुझे अपनी नज़रो से, काश कोई तो मुझे देखता मेरी नज़रों से।

हर एक ने देखा मुझे अपनी नज़रो से, काश कोई तो मुझे देखता मेरी नज़रों से।

जो जले थे हमारे लिऐ बुझ रहे है, वो सारे दिये, कुछ अंधेरों की थी, साजिशें कुछ उजालों ने धोखे दिये ।

जो जले थे हमारे लिऐ बुझ रहे है, वो सारे दिये, कुछ अंधेरों की थी, साजिशें कुछ उजालों ने धोखे दिये ।

आज कल मुझसे तुम रूठे रूठे से रहते हो , लगता है मुलाकात किसी और से करते हो ।

आज कल मुझसे तुम रूठे रूठे से रहते हो , लगता है मुलाकात किसी और से करते हो ।

जिसे डर ही नहीं था मुझे खोने का , वो क्या अफ़सोस करते मेरे ना होने का।

जिसे डर ही नहीं था मुझे खोने का , वो क्या अफ़सोस करते मेरे ना होने का।

रिश्ते टूट कर चूर चूर हो गए , धीरे धीरे वो हमसे दूर हो गए हमारी ख़ामोशी हमारे लिए गुन्हा बन गयी , और वो गुन्हा कर बेकसूर हो गए ।

रिश्ते टूट कर चूर चूर हो गए , धीरे धीरे वो हमसे दूर हो गए हमारी ख़ामोशी हमारे लिए गुन्हा बन गयी , और वो गुन्हा कर बेकसूर हो गए ।

जितना गहरा भरोसा था उन पर उससे भी गहरा धोखा देकर चले गए वो!

जितना गहरा भरोसा था उन पर उससे भी गहरा धोखा देकर चले गए वो!