हम नादां थे जो उन्हें हमसफ़र समझ बैठे, वो चलते थे मेरे साथ पर किसी और की तलाश में!

हम नादां थे जो उन्हें हमसफ़र समझ बैठे, वो चलते थे मेरे साथ पर किसी और की तलाश में!

Humsafar Shayari

अब इस के बाद घने जंगलो की मंजिल है ये वक़्त है के पलट जाएँ हमसफ़र मेरे!

अब इस के बाद घने जंगलो की मंजिल है ये वक़्त है के पलट जाएँ हमसफ़र मेरे!

उम्र भर का पसीना उसकी गोद मे सुख जायेगा, हमसफर क्या चीज है ये बुढापे मे समझ आयेगा.

उम्र भर का पसीना उसकी गोद मे सुख जायेगा, हमसफर क्या चीज है ये बुढापे मे समझ आयेगा.

ना तो कारवाँ की तलाश है, ना तो हमसफ़र की तलाश है, मेरे शौक़-ए-खाना खराब को, तेरी रहगुज़र की तलाश है।

ना तो कारवाँ की तलाश है, ना तो हमसफ़र की तलाश है, मेरे शौक़-ए-खाना खराब को, तेरी रहगुज़र की तलाश है।

मिल गया होगा कोई गज़ब का हमसफर, वरना मेरा यार यूं बदलने वाला ना था!

मिल गया होगा कोई गज़ब का हमसफर, वरना मेरा यार यूं बदलने वाला ना था!

सामने मंजिल थी और पीछे उसका वजूद क्या करते हम भी यारों, रुकते तो सफर रह जाता चले तो हमसफर रह जाता!

सामने मंजिल थी और पीछे उसका वजूद क्या करते हम भी यारों, रुकते तो सफर रह जाता चले तो हमसफर रह जाता!

राह-ए-वफ़ा में कोई हमसफ़र ज़रूरी है, ये रास्ता कहीं तनहा कटे तो मुश्किल है जहाँ भी जाऊँ ये लगता है, तेरी महफ़िल है।

राह-ए-वफ़ा में कोई हमसफ़र ज़रूरी है, ये रास्ता कहीं तनहा कटे तो मुश्किल है जहाँ भी जाऊँ ये लगता है, तेरी महफ़िल है।

सच्चा हमसफ़र चेहरे का नहीं, दिल का दीवाना होता है.

सच्चा हमसफ़र चेहरे का नहीं, दिल का दीवाना होता है.

हमसफर अच्छा हो तो दिल हौसला नहीं हारता है उसका साथ हमें हर मुश्किल से उबारता है!

हमसफर अच्छा हो तो दिल हौसला नहीं हारता है उसका साथ हमें हर मुश्किल से उबारता है!

अब वक्त भी कह रहा है, मुझे अपनी हमसफर से मिलवाओ, तुम किसी का प्यार पाओ, और किसी पर प्यार लुटाओ।

अब वक्त भी कह रहा है, मुझे अपनी हमसफर से मिलवाओ, तुम किसी का प्यार पाओ, और किसी पर प्यार लुटाओ।

हमसफ़र खूबसूरत हो या ना हो, लेकिन सच्चा होना चाहिए.

हमसफ़र खूबसूरत हो या ना हो, लेकिन सच्चा होना चाहिए.

मेरे मरने पर किसी को ज्यादा फर्क नहीं होगा बस तन्हाई रोएगी कि मेरा हमसफ़र चला गया!

मेरे मरने पर किसी को ज्यादा फर्क नहीं होगा बस तन्हाई रोएगी कि मेरा हमसफ़र चला गया!

बातें तो हर कोई समझ लेता है हमसफर ऐसा हो जो खामोशी भी समझे!

बातें तो हर कोई समझ लेता है हमसफर ऐसा हो जो खामोशी भी समझे!

अपने हमसफर का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि प्यार के बदले हीं प्यार मिलता है!

अपने हमसफर का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि प्यार के बदले हीं प्यार मिलता है!

उसके आने से घर में रौनक आ गई है वो पगली अब सांसों में समा गई है!

उसके आने से घर में रौनक आ गई है वो पगली अब सांसों में समा गई है!

हम तुमसे दूर कैसे रह पाते, दिल से तुमको कैसे भूल पाते, काश तुम आईने में बसे होते, ख़ुद को देखते तो तुम नज़र आते।

हम तुमसे दूर कैसे रह पाते, दिल से तुमको कैसे भूल पाते, काश तुम आईने में बसे होते, ख़ुद को देखते तो तुम नज़र आते।

इन दिनों दिल अपना सख्त बे-आराम रहता है, इसी हालत में लेकर सुबह से शाम रहता है।

इन दिनों दिल अपना सख्त बे-आराम रहता है, इसी हालत में लेकर सुबह से शाम रहता है।

आज कुछ कमी है तेरे बगैर, ना रंग ना रोशनी है तेरे बगैर, वक़्त अपनी रफ्तार से चल रहा है, बस धडकन मेरी थमी है तेरे बगैर!

आज कुछ कमी है तेरे बगैर, ना रंग ना रोशनी है तेरे बगैर, वक़्त अपनी रफ्तार से चल रहा है, बस धडकन मेरी थमी है तेरे बगैर!

अजनबी होता तो ऐसा कर भी लेता शायद , मगर तू तो अपना है कैसे सताऊं तुझको।

अजनबी होता तो ऐसा कर भी लेता शायद , मगर तू तो अपना है कैसे सताऊं तुझको।