Judai Shayari
जिनकी आंखें सदियों से कटी हुई थी उन्होंने सदियों का अलगाव दिया है !
जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से, कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी।
जुदाइयों के जख्म दर्द-ए-जिंदगी ने भर दिए, तुझे भी नींद आ गई मुझे भी सब्र आ गया।
आप को पा कर अब खोना नहीं चाहते, इतना खुश हैं कि अब रोना नहीं चाहते, ये आलम है हमारा आप की जुदाई में, आँखों में नींद है और सोना नहीं चाहते।
मैं उनसे कहने आया हूं कि मै तुम्हारे बिना रहूंगा उनके अलग होते ही जीवन में जान आ गई !
सर्द रातों में सताती है जुदाई तेरी, आग बुझती नहीं सीने में लगाई तेरी, तू तो कहता था बिछड़ के सुकून पा लेंगे, फिर क्यों रोती है मेरे दर पे तन्हाई तेरी।
इन दूरियों को जुदाई मत कहना, इन खामोशियों को रुसवाई मत कहना, हर मोड़ पर याद करेंगे आपको, ज़िन्दगी में साथ नहीं दिया तो बेवफाई मत कहना।
काश यह खूनी अलगाव न होता हे भगवान आपने यह चीज नही बनाई होगी हम उनसे न मिलेंगे न प्यार करेगे आपका जीवन फिर से अलग नही होगा !
मुझे छोड़ने के लिए इतना बेताब मत होना तुझे मेरे दिल से जुदा होना है तेरी नज़रों से नही !
आपकी आहट दिल को बेकरार करती है नज़र तलाश आपको बार-बार करती है !
ख़ुश्क ख़ुश्क सी पलकें और सूख जाती हैं मैं तेरी जुदाई में इस तरह भी रोता हूँ !
यूं तो किसी चीज के मोहताज नही हम बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !
जुदाई सहने का अंदाज कोई मुझसे सीखे रोते है मगर आँखो मे आँसूं नही होते !
अब जुदाई के सफ़र को मेरे आसान करो तुम ख़्वाब में आकर मुझे परेशान न करो !
मुझसे मोहब्बत नहीं तो रोते क्यों हो तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यों हो !
तेरे जाने के बाद सनम सोचता हूँ की कैसे जिऊंगा मैं तुझसे किया है इसी लिए वादा ये जुदाई का ज़हर भी पिऊंगा मैं !
मुस्कुराने कि आदत भी कितनी महेगी पड़ी हमे छोड़ गया वो ये सोच कर कि हम जुदाई मे खुश है !
ना मेरी नीयत बुरी थी ना उसमे कोई बुराई थी सब मुक़द्दर का खेल था बस किस्मत में जुदाई थी !
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends