Berukhi Status
तेरी ये बेरूखी किस काम की रह जायेगी आ गया जिस रोज अपने दिल को समझाना मुझे !
हजारों जवाब से अच्छी मेरी ख़ामोशी, न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली।
काश वह समझते इस दिल की तड़प को, तो यूँ रुसवा ना किया होता, उनकी ये बेरूखी भी मंजूर थी हमें, बस एक बार हमें समझ लिया होता.
इस क़दर जले है तुम्हारी बेरुख़ी से, के अब आग से भी सुकून सा मिलने लगा है !
तुम्हारी बेरूखी ने लाज रख ली बादाखाने की, तुम आंखों से पिला देते तो पैमाने कहाँ जाते।
बहुत दर्द होता है जब आपको वो इंसान इग्नोर करें, जिसके लिए आप पूरी दुनिया को इग्नोर करते हैं.
कोई अनजान नहीं होता अपनी बेरूखी और खताओं से बस हौसला नहीं होता खुद को कटघरे में लाने का !
आदत हमारी कुछ इस तरह हो गई, उनकी बेरूखी से भी मुहब्बत हो गई.
बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी !
काश तुझे मेरी जरूरत हो मेरी तरह, और मैं तुझे नज़रअंदाज करूँ तेरी तरह.
इस बेरूखी पे आपकी यूं आ गई हंसी आंखें बता रही हैं ज़रा सी हया तो है !
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए।
चाहते थे हम आपके अल्फाज बनना पर आपने तो हमारी बेरुखी चुन ली !
जब-जब मुझे लगा मैं तेरे लिए खास हूँ तेरी बेरुखी ने ये समझा दिया मैं झूठी आस में हूँ !
हमारी बेरुखी अब इस कदर बढ़ गई है तुमसे बात तो मुमकिन है पर हम कोशिश नहीं करना चाहते !
हमारी चाहत को आपने हमारी बेरुखी बना दी क्या भूल थी हमारी जो आपने यह सजा दे दी !
मुझसे दुरिया बनाकर तो देखो फिर पता चलेगा कितना नजदीक हू में !
तूँ माने या ना माने पर दिल दुखा तो है तेरी बेरुखी से कुछ गलत हुआ तो है !
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends