Berukhi Shayari in Hindi – जब नज़रों से दूर हो दिल
कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे लम्हे आ जाते हैं जब सबसे क़रीबी इंसान ही सबसे दूर लगने लगता है। जिस नज़र ने कभी हमें सबसे ख़ास महसूस कराया था, वही नज़र जब बेरुख़ी से मुंह मोड़ लेती है, तो दिल की दुनिया वीरान हो जाती है। "Berukhi" यानी वो ठंडापन, जो ना सिर्फ़ शब्दों में होता है बल्कि जज़्बातों में भी घुल जाता है। ये वही एहसास है जो रिश्तों की मिठास को खामोशी में तब्दील कर देता है।
इस ब्लॉग में हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहद गहराई से लिखी गई Berukhi Shayari in Hindi, जो उस दर्द को बयां करती हैं जब प्यार तो होता है, मगर उसका इज़हार नहीं। जब नज़दीकियाँ होती हैं, मगर दिलों में फासले पनपने लगते हैं। ये शायरी उन तमाम लोगों के लिए है जो आज भी किसी की बेरुख़ी को दिल में छुपाए बैठे हैं, और लफ़्ज़ों के ज़रिए अपने दर्द को दुनिया से कहना चाहते हैं।
अगर आपने भी कभी किसी की बेरुख़ी को सहा है, तो ये शायरी आपके दिल की आवाज़ बन सकती है।