Berukhi Status, Shayari, and Images in Hindi - Page 3

Best Berukhi Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.

तुम्हारी बेरूखी ने लाज रख ली बादाखाने की, तुम आंखों से पिला देते तो पैमाने कहाँ जाते।

तुम्हारी बेरूखी ने लाज रख ली बादाखाने की, तुम आंखों से पिला देते तो पैमाने कहाँ जाते।

इस क़दर जले है तुम्हारी बेरुख़ी से, के अब आग से भी सुकून सा मिलने लगा है !

इस क़दर जले है तुम्हारी बेरुख़ी से, के अब आग से भी सुकून सा मिलने लगा है !

काश वह समझते इस दिल की तड़प को, तो यूँ रुसवा ना किया होता, उनकी ये बेरूखी भी मंजूर थी हमें, बस एक बार हमें समझ लिया होता.

काश वह समझते इस दिल की तड़प को, तो यूँ रुसवा ना किया होता, उनकी ये बेरूखी भी मंजूर थी हमें, बस एक बार हमें समझ लिया होता.

हजारों जवाब से अच्छी मेरी ख़ामोशी, न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली।

हजारों जवाब से अच्छी मेरी ख़ामोशी, न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली।

तेरी ये बेरूखी किस काम की रह जायेगी आ गया जिस रोज अपने दिल को समझाना मुझे !

तेरी ये बेरूखी किस काम की रह जायेगी आ गया जिस रोज अपने दिल को समझाना मुझे !

कभी ऐसी भी बेरूखी देखी है हमने, कि लोग आप से तुम तक और तुम से जान तक फिर जान से अनजान तक हो जाते हैं.

कभी ऐसी भी बेरूखी देखी है हमने, कि लोग आप से तुम तक और तुम से जान तक फिर जान से अनजान तक हो जाते हैं.

कुछ बेरुखी से ही सही पर देखते तो हो ये आपकी नफरत है कि एहसान आपका !

कुछ बेरुखी से ही सही पर देखते तो हो ये आपकी नफरत है कि एहसान आपका !

भरी सख्ती मिजाज़ों में नहीं पैदायशी हैं हम किसी की बेरूखी झेली पिघल के फिर जमे हैं हम !

भरी सख्ती मिजाज़ों में नहीं पैदायशी हैं हम किसी की बेरूखी झेली पिघल के फिर जमे हैं हम !

देख कर बेरूखी उनकी इस कदर आज, ना जाने क्यों आँखें हमारी नम हो गई, दरवाजें तो पहले ही बंद हो गये थे उनके, मगर अब तो खिड़कियाँ भी बंद हो गई.

देख कर बेरूखी उनकी इस कदर आज, ना जाने क्यों आँखें हमारी नम हो गई, दरवाजें तो पहले ही बंद हो गये थे उनके, मगर अब तो खिड़कियाँ भी बंद हो गई.

तेरी बेरूखी को भी रूतबा दिया हमने, प्यार का हर फ़र्ज अदा किया हमने, मत सोच कि हम भूल गयें है तुझे, आज भी खुदा से पहले तुझे याद किया हमने.

तेरी बेरूखी को भी रूतबा दिया हमने, प्यार का हर फ़र्ज अदा किया हमने, मत सोच कि हम भूल गयें है तुझे, आज भी खुदा से पहले तुझे याद किया हमने.

1 2 3 4

You May Also Like

दोस्ती वो एहसास है जो 🤗मिटता नहीं, दोस्ती वो ⛰पर्वत है जो कभी झुकता नहीं, इसकी 🤔कीमत क्या है पूछो हमसे, ये वो अनमोल मोती है जो 😍बिकता नहीं।

दोस्ती वो एहसास है जो 🤗मिटता नहीं, दोस्ती वो ⛰पर्वत है जो कभी झुकता नहीं, इसकी 🤔कीमत क्या है पूछो हमसे, ये वो अनमोल मोती है जो 😍बिकता नहीं।

dosti shayari

आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक हो। देरी से बधाई देने के लिए क्षमा करें। आशा करता हूं कि आपका जन्मदिन बहुत अच्छा रहा होगा।

आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारक हो। देरी से बधाई देने के लिए क्षमा करें। आशा करता हूं कि आपका जन्मदिन बहुत अच्छा रहा होगा।

Belated Birthday Wishes

आज अगर आप किसी को अपनी समस्या बताओगे, तो लोग मदद नहीं करेंगे बल्कि दूर चले जाएंगे।

आज अगर आप किसी को अपनी समस्या बताओगे, तो लोग मदद नहीं करेंगे बल्कि दूर चले जाएंगे।

Matlabi Shayari

ना भगवान को पूजो ना मंदिर में जाओ, बस माँ-बाप के चरणों में शीश झुकाओ !

ना भगवान को पूजो ना मंदिर में जाओ, बस माँ-बाप के चरणों में शीश झुकाओ !

Maa Baap Shayari

लूट लेते है अपने ही, वरना गैरो को क्या पता, इस दिल की दीवार कमज़ोर कहाँ है !

लूट लेते है अपने ही, वरना गैरो को क्या पता, इस दिल की दीवार कमज़ोर कहाँ है !

Dard Shayari

बेखबर थे वो के कभी बेइन्तेहाँ मोहब्बत किया था मैंने उनसे, और खबर इस पुरे कायनात को हो गई !

बेखबर थे वो के कभी बेइन्तेहाँ मोहब्बत किया था मैंने उनसे, और खबर इस पुरे कायनात को हो गई !

Broken Heart Shayari