बिछड़ कर अचानक मुझे चौंका दिया उस ने अनसुलझे खयालों में उलझा दिया उस ने जिस की खुशीयाँ थी

बिछड़ कर अचानक मुझे चौंका दिया उस ने अनसुलझे खयालों में उलझा दिया उस ने जिस की खुशीयाँ थी "शामील" मेरी दुआओं में तन्हाई का आज मुझे तोहफा दिया उस ने!

Tanhai Shayari

आवाज़ दे के देख लो शायद वो मिल ही जाए वर्ना ये उम्र भर का सफ़र राएगाँ तो है

आवाज़ दे के देख लो शायद वो मिल ही जाए वर्ना ये उम्र भर का सफ़र राएगाँ तो है

अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं

अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं

डर हम को भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

डर हम को भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

सफ़र में आख़िरी पत्थर के बाद आएगा मज़ा तो यार दिसंबर के बाद आएगा

सफ़र में आख़िरी पत्थर के बाद आएगा मज़ा तो यार दिसंबर के बाद आएगा

मैं अकेला ही चला था जानिब ए मंज़िल मगर लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया!

मैं अकेला ही चला था जानिब ए मंज़िल मगर लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया!

सफर की कठिनाइयां मंज़िल की खूबसूरती बयां करती हैं!

सफर की कठिनाइयां मंज़िल की खूबसूरती बयां करती हैं!

बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है।

बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है।

किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा!

किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा!

किसी जगह के बारे में ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो!

किसी जगह के बारे में ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो!

लोग आज भी तेरे बारे में पूछते है, की कहाँ है वो, मैं बस दिल पर हाथ रख देता हूँ!

लोग आज भी तेरे बारे में पूछते है, की कहाँ है वो, मैं बस दिल पर हाथ रख देता हूँ!

इस तन्हाई का हम पे बड़ा एहसान है साहब, न देती ये साथ अपना तो जाने हम किधर जाते।

इस तन्हाई का हम पे बड़ा एहसान है साहब, न देती ये साथ अपना तो जाने हम किधर जाते।

वक़्त बहुत कुछ चीन लेता है खैर मेरी तोह सिर्फ मुस्कराहट खुशियां और रातों की नींद थी।

वक़्त बहुत कुछ चीन लेता है खैर मेरी तोह सिर्फ मुस्कराहट खुशियां और रातों की नींद थी।

इश्क़ के नशे डूबे तो ये जाना हमने फ़राज़, की दर्द में तन्हाई नहीं होती.तन्हाई में दर्द होता है।

इश्क़ के नशे डूबे तो ये जाना हमने फ़राज़, की दर्द में तन्हाई नहीं होती.तन्हाई में दर्द होता है।

वो भी बहुत अकेला है शायद मेरी तरह, उस को भी कोई चाहने वाला नहीं मिला।

वो भी बहुत अकेला है शायद मेरी तरह, उस को भी कोई चाहने वाला नहीं मिला।

कुछ देर बैठी रही पास, और फिर उठ कर चली गई गुरुर तो देखो तन्हाई का ये भी बेवफ़ा हो कर चली गई.

कुछ देर बैठी रही पास, और फिर उठ कर चली गई गुरुर तो देखो तन्हाई का ये भी बेवफ़ा हो कर चली गई.

मेरी तन्हाई को मेरा शौक न समझना, बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने।

मेरी तन्हाई को मेरा शौक न समझना, बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने।

कांटो सी दिल में चुभती है तन्हाई, अंगारों सी सुलगती है तन्हाई, कोई आ कर हमको जरा हँसा दे, मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई।

कांटो सी दिल में चुभती है तन्हाई, अंगारों सी सुलगती है तन्हाई, कोई आ कर हमको जरा हँसा दे, मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई।

कभी जो थक जाओ तुम दुनिया की महफिलों से, हमें आवाज दे देना हम अकसर अकेले होते हें।

कभी जो थक जाओ तुम दुनिया की महफिलों से, हमें आवाज दे देना हम अकसर अकेले होते हें।