Love Wali Shayari
मुझे समझ पाना इतना आसान नहीं मैं गहरा समंदर हूँ खुला आसमान नहीं !
सिंगल होने का दुख नहीं है गम इस बात का है कि साला कोई यकीन नहीं करता हैं !
रिश्ते कभी भी “कुदरती” मौत नही मरते इनका हमेशा ‘इंसान’ ही कत्ल करता हैं ‘नफ़रत’ से ‘नजरअंदाजी’ से तो कभी ‘गलतफ़हमी’ से.
हर किसी को उतनी जगह दो दिल में जितनी वो आपको देता है वरना या तो खुद रोओगे या वो आपको रुलायेगा !!
ज़िन्दगी जीने का कुछ यूँ अंदाज़ कीजिए, जिनकी नज़र में खटकते हैं आप ऐसे लोगों को नज़रअंदाज़ कीजिए।
प्यार करना सिखा है नफरतो की कोई जगह नही बस तू ही तू है इस दिल मे दूसरा कोई और नही !
भले ही राह चलतों का दामन थाम ले, मगर मेरे प्यार को भी तू पहचान ले, कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ में, ज़रा यह दिल की बेताबी तू भी जान ले।
जिंदगी के लिए जान जरूरी है जीने के लिए अरमान जरूरी है हमारे पास चाहे हो कितना भी गम हैं तेरे चेहरे पर सिर्फ एक मुस्कान जरूरी है !
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता.
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे; वो भी पल पल हमें आजमाते रहे; जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया; हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
सबको प्यारी है अपनी ज़िन्दगी पर तू मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है !
तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे रोज़ शराफ़त से SMS किया करो वरना एक कान क नीचे देंगे ओर रोने भी नहीं देंगे.
कौन कहता है की प्यार सिर्फ रुलाता ही है दिल से निभाओ तो वही प्यार जिंदगी बन कर एक खूबसूरत तोफ़ा दे जाता है !
हर पल हर लम्हा हम होते बेक़रार है, तुझसे दूर होते है तो लगता है लाचार है, बस एक बार देखो आँखों में मेरी,मेरे इस दिल में तेरे लिए कितना प्यार है.
ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है उसके लिये कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है !
भूल कर भी हमें भूल ना जाना. जिंदगी की राह में कभी छोड़ ना जाना.जिंदगी भर साथ चलने का वादा रखना.कुछ भी हो जाये.
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा !
जादू हैं साजन आपकी हर बात में याद आती हैं आपकी सुबह और रात में जब जब दूर जाते हो न जाने क्यों भर आते हैं आसू आख में.
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends