इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आँखों में जहाँ देखे एक नजर वहाँ खुशबू बिखर जाए !

इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आँखों में जहाँ देखे एक नजर वहाँ खुशबू बिखर जाए !

Aankhen Shayari

नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से मैंने आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले !

नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से मैंने आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले !

जो बातें हम  बया ना कर सके वो उन्होंने मेरी आँखों में पढ़ली।

जो बातें हम बया ना कर सके वो उन्होंने मेरी आँखों में पढ़ली।

कैद खानें हैं बिन सलाखों के कुछ यूँ चर्चे हैं तुम्हारी आँखों के !

कैद खानें हैं बिन सलाखों के कुछ यूँ चर्चे हैं तुम्हारी आँखों के !

हज़ार बार मरना चाहा निगाहों मैं डूब कर हमने वो निगाहें झुका लेते हैं हमें मरने नहीं देते !

हज़ार बार मरना चाहा निगाहों मैं डूब कर हमने वो निगाहें झुका लेते हैं हमें मरने नहीं देते !

वो कहते है नशा करना बुरा है कोई उनसे जाकर ये पूछे की क्यों अपनी कातिलाना नज़रो का जाम हमें पीला देते हो।

वो कहते है नशा करना बुरा है कोई उनसे जाकर ये पूछे की क्यों अपनी कातिलाना नज़रो का जाम हमें पीला देते हो।

तेरे दिल के सारे राज खोलती है तुझसे ज्यादा तेरी आंखे बोलती है !

तेरे दिल के सारे राज खोलती है तुझसे ज्यादा तेरी आंखे बोलती है !

मेरे बस में अगर होता हटा कर चाँद तारों को मैं नीले आसमां पे बस तेरी आँखें बना देता !

मेरे बस में अगर होता हटा कर चाँद तारों को मैं नीले आसमां पे बस तेरी आँखें बना देता !

आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा वक़्त का क्या है गुजरता है गुजर जाएगा !

आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा वक़्त का क्या है गुजरता है गुजर जाएगा !

तेरी निगाहों के जाल में ऐसा फंस गया ना चाहते हुए भी सिर्फ तेरा हो गया !

तेरी निगाहों के जाल में ऐसा फंस गया ना चाहते हुए भी सिर्फ तेरा हो गया !

तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ !

तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ !

तुझे अपनाऊ तो मुझसे जमाना रूठ जाता है, और मोहब्बत पढ़ने लिखने में बहुत आसान है, पर उसे निभाने में पसीना छुट जाता है।

तुझे अपनाऊ तो मुझसे जमाना रूठ जाता है, और मोहब्बत पढ़ने लिखने में बहुत आसान है, पर उसे निभाने में पसीना छुट जाता है।

दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है !

दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है !

होले होले कोई याद आया करता है, कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है, उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं, जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।

होले होले कोई याद आया करता है, कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है, उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं, जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।

उस ने पूछा था क्या हाल है और मैं सोचता रह गया !

उस ने पूछा था क्या हाल है और मैं सोचता रह गया !

बस एक तुमको ही खो देना बाकि था, इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था।

बस एक तुमको ही खो देना बाकि था, इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था।

अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं !

अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं !

इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ !

इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ !

ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी, सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं।

ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी, सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं।