समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई, कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता !

समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई, कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता !

Shero Shayari

रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ, ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !

रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ, ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !

मोहब्बत का दर्द भी क्या खूब होता है, न चुभता है न दिखता है बस महसूस होता है।

मोहब्बत का दर्द भी क्या खूब होता है, न चुभता है न दिखता है बस महसूस होता है।

वो कातिल रातें जब हम, तारों की बातें करते थे, पतझड़ के सूने मौसम मे, बहारों की बातें करते थे !

वो कातिल रातें जब हम, तारों की बातें करते थे, पतझड़ के सूने मौसम मे, बहारों की बातें करते थे !

अदा कातिल बयां कातिल ज़ुबान कातिल निगाह कातिल, तुम्हारा सिलसिला शायद किसी कातिल से मिलता है !

अदा कातिल बयां कातिल ज़ुबान कातिल निगाह कातिल, तुम्हारा सिलसिला शायद किसी कातिल से मिलता है !

तुम से मिल कर इमली मीठी लगती है, तुम से बिछड़ कर शहद भी खारा लगता है !

तुम से मिल कर इमली मीठी लगती है, तुम से बिछड़ कर शहद भी खारा लगता है !

में खुद हैरान हूँ की इतनी मोहब्बत क्यों है मुझे तुझसे, जब भी प्यार शब्द आता है, चेहरा तेरा ही याद आता है !

में खुद हैरान हूँ की इतनी मोहब्बत क्यों है मुझे तुझसे, जब भी प्यार शब्द आता है, चेहरा तेरा ही याद आता है !

तन्हाइयों का एक अलग ही सुरुर होता है, इसमें डर नहीं होता.किसी से बिछड जाने का !

तन्हाइयों का एक अलग ही सुरुर होता है, इसमें डर नहीं होता.किसी से बिछड जाने का !

शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना, गमों की महफिल भी कमाल की जमती है !

शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना, गमों की महफिल भी कमाल की जमती है !

आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो, मौसम हसीन है लेकिन तुम जैसा नहीं !

आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो, मौसम हसीन है लेकिन तुम जैसा नहीं !

पंछी ने जब जब किया पंखों पर विश्वास, दूर दूर तक हो गया उसका ही आकाश !

पंछी ने जब जब किया पंखों पर विश्वास, दूर दूर तक हो गया उसका ही आकाश !

कितने मासूम होते है ये आँखों के आँसू भी, ये निकलते भी उन के लिए है, जिन्हे इनकी परवाह तक नहीं होती !

कितने मासूम होते है ये आँखों के आँसू भी, ये निकलते भी उन के लिए है, जिन्हे इनकी परवाह तक नहीं होती !

ये दरिया-ए-इश्क है, कदम जरा सोच के रखना, इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला !

ये दरिया-ए-इश्क है, कदम जरा सोच के रखना, इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला !

पास ना होकर भी तुम अपना अहसास दिलाते हो अपनी तस्वीर से ही तुम हमे तड़पाते हो !

पास ना होकर भी तुम अपना अहसास दिलाते हो अपनी तस्वीर से ही तुम हमे तड़पाते हो !

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर, की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों, जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है ।

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर, की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों, जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है ।

बड़ा ही मीठा नशा है आपकी हर बात में, हर वक्त बस आपको ही सुनने मन करता है !

बड़ा ही मीठा नशा है आपकी हर बात में, हर वक्त बस आपको ही सुनने मन करता है !

कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई !

कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई !

पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो !

पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो !

जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम, छोड़ देते हैं लोग नाते बनाकर, जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम !

जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम, छोड़ देते हैं लोग नाते बनाकर, जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम !