अपनी कीमत उतनी रखिए, जो अदा हो सके, अगर अनमोल  हो गए तो तन्हा हो जाओगे।

अपनी कीमत उतनी रखिए, जो अदा हो सके, अगर अनमोल हो गए तो तन्हा हो जाओगे।

Adaa Shayari

हमें ये दिल हारने की बीमारी न होती, अगर उनकी दिल जीतने की अदा इतनी प्यारी न होती।

हमें ये दिल हारने की बीमारी न होती, अगर उनकी दिल जीतने की अदा इतनी प्यारी न होती।

मार डाला तेरी अदा निराली ने, के नागन बनके डंस लिया तेरी जुल्फ काली ने।

मार डाला तेरी अदा निराली ने, के नागन बनके डंस लिया तेरी जुल्फ काली ने।

अदा-ए-मोहब्बत सजदा-ए-इश्क, नाम कुछ भी हो. मतलब तुम्ही से है।

अदा-ए-मोहब्बत सजदा-ए-इश्क, नाम कुछ भी हो. मतलब तुम्ही से है।

तहज़ीब में भी उसकी क्या ख़ूब अदा थी, नमक भी अदा किया तो ज़ख़्मों पर छिड़क कर।

तहज़ीब में भी उसकी क्या ख़ूब अदा थी, नमक भी अदा किया तो ज़ख़्मों पर छिड़क कर।

 एक अदा आपकी दिल चुराने की, एक अदा आपकी दिल में बस जाने की, चेहरा आपका चाँद, और जिद हमारी चाँद को पाने की ।

एक अदा आपकी दिल चुराने की, एक अदा आपकी दिल में बस जाने की, चेहरा आपका चाँद, और जिद हमारी चाँद को पाने की ।

सर झुकाने से नमाज़ें अदा नहीं होती, दिल झुकाना पड़ता है इबादत के लिए।

सर झुकाने से नमाज़ें अदा नहीं होती, दिल झुकाना पड़ता है इबादत के लिए।

 बेताब कर गई मुझे जादू भरी नजर. मैं उनके देखने की अदा देखता रहा।

बेताब कर गई मुझे जादू भरी नजर. मैं उनके देखने की अदा देखता रहा।

क्या चाहती है हम से, हमारी ये ज़िंदगी. क्या क़र्ज़ है जो हम से, अदा हो नहीं रहा।

क्या चाहती है हम से, हमारी ये ज़िंदगी. क्या क़र्ज़ है जो हम से, अदा हो नहीं रहा।

राज दिल में छुपाये रहते हैं, अपने आँखों से  छलकने नहीं देते. क्या ज़ालिम अदा है उस हसीं की, ज़ख्म भी देते हैं और तड़पने नहीं देते।

राज दिल में छुपाये रहते हैं, अपने आँखों से छलकने नहीं देते. क्या ज़ालिम अदा है उस हसीं की, ज़ख्म भी देते हैं और तड़पने नहीं देते।

कमाल की अदा है उसमे, वार भी दिल पर राज भी दिल पर।

कमाल की अदा है उसमे, वार भी दिल पर राज भी दिल पर।

अफवाह है या हकीकत है ये की तू भी मेरे इश्क में है।

अफवाह है या हकीकत है ये की तू भी मेरे इश्क में है।

मिल जाएँगे कुछ हमारी भी तारीफ़ करने वाले, कोई हमारी मौत की अफवाह तो उड़ाओ यारों।

मिल जाएँगे कुछ हमारी भी तारीफ़ करने वाले, कोई हमारी मौत की अफवाह तो उड़ाओ यारों।

अपने दिल की सुन, अफवाहों से काम ना ले, मुझे अपने दिल मे रख, बेशक मेरा नाम ना ले❗

अपने दिल की सुन, अफवाहों से काम ना ले, मुझे अपने दिल मे रख, बेशक मेरा नाम ना ले❗

ज़ुबां का जब सहारा मिलता हैं, अफवाहों को उनका किनारा मिलता हैं।

ज़ुबां का जब सहारा मिलता हैं, अफवाहों को उनका किनारा मिलता हैं।

पूछा जो उसने इश्क क्या है? हमने भी कह दिया बस एक अफवाह जो उडती रहती है तुम्हारे और मेरे दरमियां।

पूछा जो उसने इश्क क्या है? हमने भी कह दिया बस एक अफवाह जो उडती रहती है तुम्हारे और मेरे दरमियां।

अफवाह थी कि मेरी तबीयत खराब है, लोगो ने पूछ-पूछ कर बीमार कर दिया।

अफवाह थी कि मेरी तबीयत खराब है, लोगो ने पूछ-पूछ कर बीमार कर दिया।

हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते है, जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है।

हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते है, जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है।

अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि, Fb रोटी तो नहीं पर रोटी बनाने वाली तो दे ही सकती है।

अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि, Fb रोटी तो नहीं पर रोटी बनाने वाली तो दे ही सकती है।