लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा।

लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा।

Anjaam Shayari

हम तो मज़ाक मे भी किसी को दर्द देने से डरते है  ना जाने लोग कैसे सोच समझ कर दिलों से खेल जाते है|

हम तो मज़ाक मे भी किसी को दर्द देने से डरते है ना जाने लोग कैसे सोच समझ कर दिलों से खेल जाते है|

आने लगा हयात को अंजाम का ख्याल, जब आरजुएं फैल-कर इक दाम बन गयीं।

आने लगा हयात को अंजाम का ख्याल, जब आरजुएं फैल-कर इक दाम बन गयीं।

तुम्हें गुमां है कि मैं जानता नहीं कुछ भी, मुझे ख़बर है कि रस्ता बदल रहे हो तुम।

तुम्हें गुमां है कि मैं जानता नहीं कुछ भी, मुझे ख़बर है कि रस्ता बदल रहे हो तुम।

 काजल लगे नैनो मे डोरे हुए गुलाबी, कैफियते अंजाम तमाम शहर हुआ शराबी।

काजल लगे नैनो मे डोरे हुए गुलाबी, कैफियते अंजाम तमाम शहर हुआ शराबी।

किसी ने मुझसे कहा-  तुम्हारी आंखें बहुत प्यारी है मैंने हस कर कहा- बारिश होने के बाद अक्सर  मोसम हसीन हो जाता है|

किसी ने मुझसे कहा- तुम्हारी आंखें बहुत प्यारी है मैंने हस कर कहा- बारिश होने के बाद अक्सर मोसम हसीन हो जाता है|

सुनो डियर इश्क करने से पहले अंजाम देख लो. फिर भी समझ न आए तो. “गजनी” और “तेरे नाम” देख लो।

सुनो डियर इश्क करने से पहले अंजाम देख लो. फिर भी समझ न आए तो. “गजनी” और “तेरे नाम” देख लो।

आग़ाज़-ए-आशि़की का मज़ा आप जानिए, अंजाम -ए-आशि़की का मज़ा हम से पूछिए।

आग़ाज़-ए-आशि़की का मज़ा आप जानिए, अंजाम -ए-आशि़की का मज़ा हम से पूछिए।

अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिस ने भी मोहब्बत की, मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई।

अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिस ने भी मोहब्बत की, मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई।

वाकीफ तो रावण भी था, अपने अंजाम से, जिद तो अपने अंदाज से जीने की थी।

वाकीफ तो रावण भी था, अपने अंजाम से, जिद तो अपने अंदाज से जीने की थी।

तिरा ख़त आने से दिल को मेरे आराम क्या होगा, ख़ुदा जाने कि इस आग़ाज़ का अंजाम क्या होगा ।

तिरा ख़त आने से दिल को मेरे आराम क्या होगा, ख़ुदा जाने कि इस आग़ाज़ का अंजाम क्या होगा ।

 बेहद करीब है वो शख्स आज भी मेरे इस दिल के, जिसने खामोशियों का सहारा लेके दूरियों को अंजाम दिया।

बेहद करीब है वो शख्स आज भी मेरे इस दिल के, जिसने खामोशियों का सहारा लेके दूरियों को अंजाम दिया।

एक आग़ाज़ उभरता है हर अंजाम के बाद. एक अंजाम भी पलता है हर आग़ाज़ के साथ!

एक आग़ाज़ उभरता है हर अंजाम के बाद. एक अंजाम भी पलता है हर आग़ाज़ के साथ!

बेवफा वक़्त था तुम थे या मुकद्दर था मेरा बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला ।

बेवफा वक़्त था तुम थे या मुकद्दर था मेरा बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला ।

आग़ाज़-ए-मोहब्बत से अंजाम-ए-मोहब्बत तक, गुज़रा है जो कुछ हम पर तुम ने भी सुना होगा।

आग़ाज़-ए-मोहब्बत से अंजाम-ए-मोहब्बत तक, गुज़रा है जो कुछ हम पर तुम ने भी सुना होगा।

आईना और दिल का एक ही फ़साना हैं, आखिरी अंजाम दोनों का टूट कर बिखर जाना हैं।

आईना और दिल का एक ही फ़साना हैं, आखिरी अंजाम दोनों का टूट कर बिखर जाना हैं।

फ़िक्र आग़ाज़ ही की है सब को. कोई अंजाम सोचता ही नहीं!

फ़िक्र आग़ाज़ ही की है सब को. कोई अंजाम सोचता ही नहीं!

अगर जुदाई जरुरी है तो बेशक रुठ जाओ तुम

अगर जुदाई जरुरी है तो बेशक रुठ जाओ तुम "जी" सकते हो, तो मर "मैं" भी नहीं जाऊँगा ।

 पानी में तैरना सीख ले मेरे दोस्त, आँखों में डूबने वालों का अंजाम बुरा होता है।

पानी में तैरना सीख ले मेरे दोस्त, आँखों में डूबने वालों का अंजाम बुरा होता है।