उक़ाबी रूह जब बेदार होती है जवानों में नज़र आती है उन को अपनी मंज़िल आसमानों में

उक़ाबी रूह जब बेदार होती है जवानों में नज़र आती है उन को अपनी मंज़िल आसमानों में

Aasman Shayari

वो जो आग बने फिरते थे, उन्हें भी ख़ाक होते देखा है मैंने।

वो जो आग बने फिरते थे, उन्हें भी ख़ाक होते देखा है मैंने।

समझ के आग लगाना हमारे घर में तुम, हमारे घर के बराबर तुम्हारा भी घर है ।

समझ के आग लगाना हमारे घर में तुम, हमारे घर के बराबर तुम्हारा भी घर है ।

 आज खुद को आग लगा दी है, देखूँ तो जरा कौन पानी कौन घी है।

आज खुद को आग लगा दी है, देखूँ तो जरा कौन पानी कौन घी है।

आग लगाई तुम ने ही तो, लोगों ने तो सिर्फ़ हवा दी!

आग लगाई तुम ने ही तो, लोगों ने तो सिर्फ़ हवा दी!

झुलसा बदन है देख के नफरत न कीजिये, मैं दूसरों की आग बुझाने में जल गया।

झुलसा बदन है देख के नफरत न कीजिये, मैं दूसरों की आग बुझाने में जल गया।

 इश्क़ को कोई छुपा सकता नहीं आग लगती है उठता है धुंआ।

इश्क़ को कोई छुपा सकता नहीं आग लगती है उठता है धुंआ।

ये इश्क़ नहीं आसान बस इतना समझ लीजिये, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है!

ये इश्क़ नहीं आसान बस इतना समझ लीजिये, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है!

चूमकर तुम्हारे लबों को पता चला, आग और पानी का साथ कैसा होता हैं।

चूमकर तुम्हारे लबों को पता चला, आग और पानी का साथ कैसा होता हैं।

यूँ जो तकता है आसमान को तू कोई रहता है आसमान में क्या !

यूँ जो तकता है आसमान को तू कोई रहता है आसमान में क्या !

ख़ाक हो जाएगी ज़मीन इक दिन आसमानों की आसमानी में।

ख़ाक हो जाएगी ज़मीन इक दिन आसमानों की आसमानी में।

मुझे आसमान को छूने का कोई गम नहीं,आपका दिल छूना आसमान छूने से कम नहीं।

मुझे आसमान को छूने का कोई गम नहीं,आपका दिल छूना आसमान छूने से कम नहीं।

आसमाँ भर गया परिंदों से पेड़ कोई हरा गिरा होगा!

आसमाँ भर गया परिंदों से पेड़ कोई हरा गिरा होगा!

जितनी बंटनी थी बट चुकी ये ज़मीं, अब तो बस आसमान बाक़ी है

जितनी बंटनी थी बट चुकी ये ज़मीं, अब तो बस आसमान बाक़ी है

सफ़र का एक नया सिलसिला बनाना है अब आसमान तलक रास्ता बनाना है

सफ़र का एक नया सिलसिला बनाना है अब आसमान तलक रास्ता बनाना है

 आसमान देख कर सपने बुनो, आसान को छोड़ मुश्किल राहो को चुनो।

आसमान देख कर सपने बुनो, आसान को छोड़ मुश्किल राहो को चुनो।

ज़मीं के ताल सब सूखे पड़े हैं परिंदे आसमाँ-दर-आसमाँ हैं ।

ज़मीं के ताल सब सूखे पड़े हैं परिंदे आसमाँ-दर-आसमाँ हैं ।

कुछ परिंदों को तो बस दो चार दाने चाहिएँ कुछ को लेकिन आसमानों के ख़ज़ाने चाहिएँ ।

कुछ परिंदों को तो बस दो चार दाने चाहिएँ कुछ को लेकिन आसमानों के ख़ज़ाने चाहिएँ ।

रुत बदली तो ज़मीं के चेहरे का ग़ाज़ा भी बदला रंग मगर ख़ुद आसमान ने बदले कैसे कैसे  ।

रुत बदली तो ज़मीं के चेहरे का ग़ाज़ा भी बदला रंग मगर ख़ुद आसमान ने बदले कैसे कैसे ।