Aafat Shayari
आया था साथ ले के मोहब्बत की आफ़तें, जाएगा जान ले के ज़माना शबाब का!
बला है क़हर है आफ़त है फ़ित्ना है क़यामत है, हसीनों की जवानी को जवानी कौन कहता है।
आफत नहीं जो टल जाउँगी, आदत हुँ लग जाऊँगी।
वादा करके और भी आफत में डाला आपने, जिन्दगी मुश्किल थी अब मरना भी मुश्किल हो गया।
DP तो बस दिखाने के लिए है वरना आफत, मचाने के लिए तो मेरा नाम ही काफी है।
मौत से क्या डर मिनटों का खेल है, आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती है ।
जब मिला कोई हसीं जान पर आफ़त आई, सौ जगह अहद-ए-जवानी में तबीअत आई!
कौन है, किसकी यहां सामत आ गयी, सुना है शहर में नयी आफत आ गयी।
बला है क़हर है आफ़त है फ़ित्ना है क़यामत है, हसीनों की जवानी को जवानी कौन कहता है!
यूँ तो हर लिबास में आप मेरे दिल की आफत हो, मगर साड़ी में तो उफ्फ्फ आप बस एक कयामत हो।
तुम होश में जब आए तो आफ़त ही बन के आए, अब मेरे पास जब भी तुम आओ नशे में आओ।
आफ़त हमारी जान को है बे-क़रार दिल ये हाल है कि सीने में जैसे हज़ार दिल!
आफत है तेरे खत के फाड़े हुये पुर्जे, रख्खे भी नहीं जाते फेंके भी नहीं जाते।
उस पर ही भेजता है वो आफ़त भी मौत भी, शायद उसे ग़रीब का बच्चा है ना-पसंद!
दुख़्तर-ए-रज़ ने उठा रक्खी है आफ़त सर पर ख़ैरियत गुज़री कि अंगूर के बेटा न हुआ!
इक इश्क़ का ग़म आफ़त और उस पे ये दिल आफ़त या ग़म न दिया होता या दिल न दिया होता।
ऐ जुनूँ फिर मिरे सर पर वही शामत आई, फिर फँसा ज़ुल्फ़ों में दिल फिर वही आफ़त आई।
आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है!
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends