Deedar Shayari
घड़ी पर हाथ रख लेता था मैं, जब तू मुझको देखता था मुस्कुरा के
देखो तो चश्म-ए-यार की जादू-निगाहियाँ बेहोश इक नज़र में हुई अंजुमन तमाम
दीदार की तलब हो तो नजरें जमाये रखना, क्योंकि 'नकाब' हो या 'नसीब' सरकता जरूर है।
गयी थी मंदिर उनका दीदार हो गया, पहले सावन का पहला सोमवार हो गया.
न होती है मुलाकातें न ही दीदार होता है, नजर अंदाज़ करने का गज़ब अंदाज़ है उसका.
मिलावट है तेरे इश्क में, इत्र और शराब की, कभी हम महक जाते है, कभी हम बहक जाते हैं.
सोने लगा हूँ तुझे ख्वाब में देखने कि हसरत ले कर, दुआ करना कोई जगा ना दे... तेरे दीदार से पहले।
दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे जी लेगा, हैरान तो आँखे हैं तेरे दीदार को.
हम कुछ ऐसे तेरे दीदार में खो जाते हैं, जैसे बच्चे भरे बाज़ार में खो जाते हैं.
इलाही क्या खुले दीदार की राह, उधर दरवाज़े बंद आँखें इधर बंद.
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था, गोद मे उठाकर जब मॉ ने प्यार किया था.
मेरी आँखें और दीदार आप का, या क़यामत आ गई या ख़्वाब है.
कर्ज़दार रहेंगे हम उस हकीम के, जिसने दवा में उनका दीदार लिख दिया।
प्यार का मारा हूँ, एक तेरा दीदार काफी है, हर एक दवा से बेहतर, नजर-ए-यार काफी है।
ये नींदों की है ख्वाहिश तेरा ख्वाबों में आना, नजरों का कसूर नहीं जो तेरा दीदार करती हैं।
मुझको तेरा दीदार हो, तुम जिंदगी हो, तुम बंदगी हो, और ज्यादा क्या कहूँ.
प्यार में कैद हुए आशिकों के लिए बाहर निकलने का कोई दरवाजा नहीं होता।
तहजीब सिखा दी मुझे एक छोटे से मकान ने, दरवाजे पर लिखा था थोडा झुक कर चलिये।
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends