होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का, शायद नजर से हमारी बात हो जाए, इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का, शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।
हर रास्ता एक सफर चाहता है, हर मुसाफिर एक हमसफर चाहता है, जैसे चाहती है चांदनी चाँद को, कोई है जो आपको इस कदर चाहता है।
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो, ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो, बहुत चोट लगती है मेरे दिल को, तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो!
जाने कब आपका आँखों से इजहार होगा, आपके दिल में हमारे लिए प्यार होगा, गुजर रही है ये रात आपकी याद में, कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगा।
रात जब किसी की याद सताये, हवा जब बालों को सहलाये, कर लो आँखे बंद और सो जाओ, क्या पता जिसका है ख्याल, वो ख्वाबों में आ जाये…
रोज़ आ जाते हो तुम नींद की मुंडेरों पर, बादलों में छुपे एक ख्वाब का मुखड़ा बन कर, खुद को फैलाओ कभी आसमाँ की बाँहों सा, तुम में घुल जाए कोई चाँद का टुकड़ा बन कर।
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में, ये जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिए, अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का, जरा अपनी आँखों के परदे गिरा दीजिए।
रात क्या हुयी रौशनी को भूल गये, चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये, माना कुछ देर हमने आपको SMS नही किया, तो क्या आप हमे याद करना भूल गये.
देखो फिर रात आ गयी, गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी, हम बैठे थे सितारो की पनाह में, चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी!
हर रात आपकी चारों तरफ उजाला हो, और हर रात आपसे कोई गुड नाईट कहने वाला हो..!!
साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते, वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते, लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया, टूटी नींद है.. सपने टूटा नहीं करते।
तन्हा रात में जब हमारी याद सताये, हवा जब आपके बालों को सहलाये, कर लेना आँखें बंद और सो जाना, शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये।
चाँद ने कर दिया है तारों को Invite, सूरज ने पकड़ ली है सुबह की Flight, भगवान को याद कर लो और बंद कर दो Light, मेरी तरफ से आपको एक प्यारा सा GoodNigh
चाँद के लिए सितारे अनेक हैं, लेकिन सितारों के लिए चाँद एक है, आपके लिए तो हजारो होंगे, लेकिन हमारे लिए आप ही एक है..शुभ रात्रि।।
प्यारी सी रात में, प्यारे से अंधेरे में.. प्यारी सी नींद में, प्यारे से सपनों में, प्यारे से दोस्त को, प्यारी सी शुभ रात्रि...
नींद का साथ हो, सपनो की बारात हो.. चाँद सितारे भी साथ हो.. और कुछ रहे ना रहे. पर हमारी यादें आपके साथ हो..शुभ रात्रि..!!
अँधेरी सड़क सुनसान कब्रिस्तान, सुनी हवेली काला आसमान, बिजली कड़की आया तूफ़ान, रात हो गई सो जा शैतान...
दर्द कितना है बता नहीं सकते, ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते, आँखों से समझ सको तो समझ लो, आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते।