रिश्ता तोडना तो नहीं चाहिए, लेकिन जहा कदर ना हो, वहां रिश्ता निभाया, भी नहीं जा सकता।
मरने को मर भी जाऊँ कोई मसला नहीं, लेकिन ये तय तो हो कि अभी जी रहा हूँ मैं…
गम कितना है हम आपको दिखा नही सकते ज़ख्म कितने गहरे है ये आपको दिखा नही सकते, जरा हमारे इन आंसुओ को तो देख लो, ये आंसू गिरे है कितने ये हम आपको गिना नही सकते।
काश की वो लौट आये मुझसे ये कहने की तुम होते कौन हो मुझसे दूर होने वाले।
मुफ्त में नहीं सीखा है उदासी में मुस्कराने का हुनर, बदले में जिन्दगी की हर खुशी तबाह की है हमने…
रोया नहीं हूँ रुलाया गया हूँ, बनकर पसंद ठुकराया गया हूँ…
दुनिया में वह शख्स ही सबसे ज्यादा उदास रहता है, जो अपने से ज़्यादा किसी और की फ़िक्र करता है।
पुराना जहर नए नाम से पिला रहा है मुझे, ये सिरफिरा इश्क फिर से आजमा रहा है मुझे…
पीने की आदत थी मुझे, तो उसने अपनी कसम देकर छुड़ा दी, शाम को यारों के साथ बैठा, तो यारों ने उसी की कसम दे कर पिला दी…
तुझे कुछ मैं भी दूंगा तेरे दिए धोखे के बाद, एक दिन आऊंगा तेरे घर में ले कर अपनी शादी का कार्ड।
शादी के वादे तो कर लिए थे एक दूसरे से, पर मैं तेरी मांग में Apne नाम का सिंदूर सजा ना सका, तुझे पा तो लिया था मैंने, पर तुझे Apna बना ना सका।
ना आँखों से छलकते है, ना कागज़ पर उतरते है, दर्द कुछ ऐसे है, जो बस अंदर ही अंदर पलते है।
ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है, न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम, क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है।
हमने भी किसी से प्यार किया था, हाथो मे फूल लेकर इंतज़ार किया था, भूल उनकी नहीं भूल तो हमारी थी, क्यों की उन्होंने नही हमने उनसे प्यार किया था।
कुछ हो ना हो सभी को ज़िन्दगी में एक बार सच्चा प्यार ज़रूर होता है, और वो कभी पूरा नहीं होता…
गलती से भी कभी ये भूल मत करना, बहुत जल्दी किसी को क़ुबूल मत करना।
लफ्ज कम है, और तुमसे मोहब्बत ज्यादा।
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं, फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं, और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए, जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं।