friendship shayari
दोस्ती को रौशनी की तरह बिखराओ, दोस्ती को फूलो की तरह महकाओ, हमे अपने दिल में बसाओ, हमारी यादो को अपने दिल में सजाओ।
हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है, दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं, रिश्तो को तो हम निभाते ही है, पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है।
इकिसी से चाहे जितनी भी नफरत कर लेना, पर मेरे दोस्त दिखावे का प्यार किसी के कभी मत करना।
सच्चा दोस्त वो है, जो कभी आपके रास्ते में नही आता है, वो अपना कदम तभी बढ़ाता है, जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है।
सच्चे दोस्त को ढूंढना बहुत मुश्किल है, लेकिन उसे पाकर खोना और भी मुश्किल है, और उस दोस्त को भूल जाना नामुमकिन है।
आप हमारे कितने पास हो, आप हमारे लिए कितने खास हो, काश आपको भी ये एहसास हो, आपकी यादो में हम भी खास हो।
हक़ीक़त मोहब्बत की जुदाई होती है, कभी कभी प्यार में बेवफाई होती है, हमारी तरफ हाथ बढ़ा कर तो देख, दोस्ती में कितनी अच्छी होती है |
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो, खिलते चमन में एक गुल हमारा हो, जब याद करें आप अपने दोस्तों को, उन नामों में एक नाम हमारा हो।
दिए तो आंधी में भी जला करते हैं, गुलाब तो काँटों में ही खिला करते हैं, खुशनसीब बहुत होती है वो शाम, जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं।
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है, कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है, बिक जाता है हर रिस्ता इस जमाने में, सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नोट फॉर सेल है।
यह सफ़र दोस्ती का कभी खत्म न होगा, दोस्तों से प्यार कभी कम न होगा, दूर रहकर भी जब रहेगी महक इसकी, हमें कभी बिछड़ने का ग़म न होगा।
आपकी हमारी दोस्ती का साज है, आप जैसे दोस्त पर हमे नाज़ है, अब चाहे कुछ भी हो जाये ज़िन्दगी में, दोस्ती बैसे ही रहेगी जैसी आज है।
उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे, राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे, महक अपनी दोस्ती की कम न हो कभी, दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।
करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के शिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी ज़िन्दगी न मिले।
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा, सिर्फ सिमटी हुयी यादों का सिलसिला होगा, जो लम्हे हैं उन्हें हँसकर बिता ले दोस्त, जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा।
दोस्ती होती नहीं, भूल जाने के लिए, दोस्त मिलते नहीं, बिखर जाने के लिए, दोस्ती करके खुश रहोगे इतना, की वक़्त ही नहीं मिलेगा, आंसू बहाने के लिए।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं, पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं, हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है, कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
तू दूर भी है मुझसे और पास भी है, मुझे तेरी कमी का एहसास भी है, दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में, पर तू प्यारा भी है और खास भी है।
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends