Khatu Shyam Status
तेरी चाहत तो मुक़द्दर है, मिले न मिले, राहत ज़रूर मिल जाती है, तुझे अपना सोच कर..
लोग कहते है अगर हाथों की लकीरें अधूरी हों तो किस्मत अच्छी नहीं होती लेकिन सर पर हाथ हो मेरे श्याम का तो लकीरों की जरूरत नहीं होती।
कोई कहता है चांद से प्यारा है तू, कोई कहता है हारे का सहारा है तू, पर दुनिया वाले क्या जाने तुझे श्याम, मेरे लिये तो जीने का सहारा है तू।।
मेरे श्याम ना जाने कितनी मिठास हैं तेरे नाम मे, सुबह-सुबह जो श्याम श्याम कह दिया, तो सारा दिन मुँह मीठा मीठा रहता हैं !
एक वक़्त ऐसा भी दो मुझे मेरे श्याम, जिसमें मेरा मन बिलकुल खाली हो, भर सकूँ मैं तेरी भक्ति उसमें, सिर्फ तू ही उसका माली हो… ।। जय श्री श्याम ।।
ना मांगू मैं महल दुमहले ना बंगला ना कोठी। जन्म मिले उस आंगन में जहां जले श्याम की ज्योति,जय श्री श्याम।।
उम्मीद बिखरी पड़ी थी, नाव भी टूटी पड़ी थी, पर तूफान भी कुछ नही बिगाड़ पाया उसका, क्योंकि सिर पर श्याम की मोर छड़ी थी!
हाथ जोड़कर विनती करू, है करुणामय बाबा श्याम, सुख में , दुख मे , हर घडी जपु तुमारा नाम ।
पांचों उंगलियां नहीं है बराबर, सब किस्मत के अनुसार मिले, है उसकी किस्मत बहुत बड़ी, जिसको प्यारे तेरा दरबार मिले। जय श्री श्याम
हारे का ये साथी मेरा लखदातार है, तीन बाण धारी श्याम, विष्णु का अवतार है।।
बेससब चाहत रखते हैं श्याम, तेरे दीदार पाने की, पर श्याम कहते हैं, मैं तो तेरे दिल में बैठा हूँ, तुझे जरूरत नहीं, कहीं और जाने की,जय श्री श्याम.
थोड़ा सा गर विश्वास रखो तो तार देते हैं, मन में गर आस रखो तो संवार देते हैं, ऐसे दयालु हैं मेरे श्याम, दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं !
जयकारा खाटू वाले का, क्या से क्या कर देता है, जो बोले उसके जीवन में, खुशीयाँ भर देता है।
खाटू जब भी जाओगे, मन की मुरादे पाओगे, सच्चा है दरबार श्याम का, भर के झोली लाओगे।।
मोर छड़ी और काली कमली, होंठो पे मुस्कान है, बिन मांगे जो भर देता झोली, ऐसा है हमारा श्याम।।
कठिन राह भी सरल हो जायेगी, मुश्किलें सारी हल हो जायेगी, एक बार आजा तू शरण श्याम के, जिन्दगी तेरी सफल हो जायेगी !
बाबा तुमने अपनी आँखों में नूर छुपा रखा है, होश वालो को दीवाना बना रखा है, नाज कैसे न करू तुम पर प्यारे, मुझ जैसे नाचीज़ को ख़ास बना रखा है!!
श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा, बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends