Achanak Shayari, Status, and Images in Hindi
Best Achanak Status, Shayari, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
Best Achanak Status, Shayari, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
ज़माना बड़े शौक़ से सुन रहा था हमीं सो गए दास्ताँ कहते कहते !
अगर इत्तेफ़ाक़ होता तो ये क्यूँ नहीं होता, किसी मोड़ पर अचानक मिल जाएं हम दोनों।
किसी ने पूछा मुझसे क्या है तेरी जिदंगी का खजाना मुझे अचानक याद आ गया तेरा वो हल्के से मुस्कुराना।
दिल की धड़कनों में अचानक ये इजाफा कैसा? उनके होठों पे कहीं मेरा नाम तो नहीं ।
उन्होंने अचानक ही पूछ लिया, कितना प्यार करते हो? मैंने कहा करना आता है बस बताना नहीं आता।
कभी मुझ को साथ लेकर, कभी मेरे साथ चल के, वो बदल गए अचानक, मेरी ज़िन्दगी बदल के।
तेरा बरसना बेशक अचानक था, जबकि मेरा भीगना कब से तय था।
यूं तो अचानक नहीं मिल गए हम लोग, ऊपर वाले की कुछ तो मेहरबानी रही होगी।
नींद आए तो अचानक तिरी आहट सुन लूँ , जाग उठ्ठूँ तो बदन से तिरी ख़ुश्बू आए
लो मैं आंखों पर हाथ रखती हूं, तुम अचानक कहीं से आ जाओ।
आज अचानक तेरी याद ने मुझे रुला दिया, क्या करू तुमने जो मुझे भुला दिया, न करती वफ़ा न मिलती ये सजा, शायद मेरी वफ़ा ने ही तुझे बेवफा बना दिया।
अचानक चौँक उठे नींद से हम, किसी ने शरारत से कह दिया सुनो वो मिलने आयी हैं।
कमाल की मोहब्बत थी उसको हम से, अचानक ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म।
सरक गया जब उसके रुख से पर्दा अचानक, फ़रिश्ते भी कहने लगे काश हम भी इंसान होते।
सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती, मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना।
प्यार तो अचानक हो जाता है, जो सोच समझ कर किया जाये उसे सेटिंग कहते है।
तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई, यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई, था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार अचानक वो मेरे करीब आ गई ।
सोये हुए थे सुकून से अचानक तड़प उठे, यूँ आकर तेरे ख्याल ने अच्छा नहीं किया।
आज अचानक उसे मेरी याद आई है, लगता है फिर कोई मुसीबत उसके पास आई है।
अचानक मुझे थकावट महसूस हुई, और मैं केवल यह जानने के लिए आराम करने के लिए रुक गया कि मैं फिर से नहीं उठ सकता।
कभी मशरूफ लम्हों में अचानक दिल जो धड़के तुम्हारा, समझ लेना मोहब्बत का इशारा है. तुम्हें हमने पुकारा है।
तू अचानक मिल गई तो, कैसे पहचानूँगा मैं, ऐ खुशी तू अपनी एक तस्वीर भेज दे।
यूं तो अचानक नहीं मिल गए हम लोग, ऊपरवाले की कुछ तो मेहरबानी रही होगी।
कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगा मैं तो दरिया हूँ समुंदर में उतर जाऊँगा !