Achanak Shayari, Status, and Images in Hindi

तू अचानक मिल गई तो, कैसे पहचानूँगा मैं, ऐ खुशी तू अपनी एक तस्वीर भेज दे।

तू अचानक मिल गई तो, कैसे पहचानूँगा मैं, ऐ खुशी तू अपनी एक तस्वीर भेज दे।

कभी मशरूफ  लम्हों में  अचानक दिल जो धड़के  तुम्हारा,  समझ लेना मोहब्बत का इशारा है. तुम्हें हमने पुकारा है।

कभी मशरूफ लम्हों में अचानक दिल जो धड़के तुम्हारा, समझ लेना मोहब्बत का इशारा है. तुम्हें हमने पुकारा है।

अचानक मुझे थकावट महसूस हुई, और मैं केवल यह जानने के लिए आराम करने के लिए रुक गया कि मैं फिर से नहीं उठ सकता।

अचानक मुझे थकावट महसूस हुई, और मैं केवल यह जानने के लिए आराम करने के लिए रुक गया कि मैं फिर से नहीं उठ सकता।

आज अचानक उसे मेरी याद आई है, लगता है फिर कोई मुसीबत उसके पास आई है।

आज अचानक उसे मेरी याद आई है, लगता है फिर कोई मुसीबत उसके पास आई है।

 सोये हुए थे सुकून से अचानक तड़प उठे, यूँ आकर तेरे ख्याल ने अच्छा नहीं किया।

सोये हुए थे सुकून से अचानक तड़प उठे, यूँ आकर तेरे ख्याल ने अच्छा नहीं किया।

 तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई, यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई, था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार अचानक वो मेरे करीब आ गई ।

तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई, यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई, था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार अचानक वो मेरे करीब आ गई ।

प्यार तो अचानक हो जाता है, जो सोच समझ कर किया जाये उसे सेटिंग कहते है।

प्यार तो अचानक हो जाता है, जो सोच समझ कर किया जाये उसे सेटिंग कहते है।

सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती, मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना।

सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती, मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना।

सरक गया जब उसके रुख से पर्दा अचानक, फ़रिश्ते भी कहने लगे काश हम भी इंसान होते।

सरक गया जब उसके रुख से पर्दा अचानक, फ़रिश्ते भी कहने लगे काश हम भी इंसान होते।

कमाल की मोहब्बत थी उसको हम से, अचानक ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म।

कमाल की मोहब्बत थी उसको हम से, अचानक ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म।

 अचानक‬ चौँक उठे नींद से हम, किसी ने ‪‎शरारत‬ से कह दिया सुनो वो मिलने ‪‎आयी‬ हैं।

अचानक‬ चौँक उठे नींद से हम, किसी ने ‪‎शरारत‬ से कह दिया सुनो वो मिलने ‪‎आयी‬ हैं।

आज अचानक तेरी याद ने मुझे रुला दिया, क्या करू तुमने जो मुझे भुला दिया, न करती वफ़ा न मिलती ये सजा, शायद मेरी वफ़ा ने ही तुझे बेवफा बना दिया।

आज अचानक तेरी याद ने मुझे रुला दिया, क्या करू तुमने जो मुझे भुला दिया, न करती वफ़ा न मिलती ये सजा, शायद मेरी वफ़ा ने ही तुझे बेवफा बना दिया।

लो मैं आंखों पर हाथ रखती हूं, तुम अचानक कहीं से आ जाओ।

लो मैं आंखों पर हाथ रखती हूं, तुम अचानक कहीं से आ जाओ।

 नींद आए तो अचानक तिरी आहट सुन लूँ , जाग उठ्ठूँ तो बदन से तिरी ख़ुश्बू आए

नींद आए तो अचानक तिरी आहट सुन लूँ , जाग उठ्ठूँ तो बदन से तिरी ख़ुश्बू आए

यूं तो अचानक नहीं मिल गए हम लोग, ऊपर वाले की कुछ तो मेहरबानी रही होगी।

यूं तो अचानक नहीं मिल गए हम लोग, ऊपर वाले की कुछ तो मेहरबानी रही होगी।

 तेरा बरसना बेशक अचानक था, जबकि मेरा भीगना कब से तय था।

तेरा बरसना बेशक अचानक था, जबकि मेरा भीगना कब से तय था।

कभी मुझ को साथ लेकर, कभी मेरे साथ चल के, वो बदल गए अचानक, मेरी ज़िन्दगी बदल के।

कभी मुझ को साथ लेकर, कभी मेरे साथ चल के, वो बदल गए अचानक, मेरी ज़िन्दगी बदल के।

 उन्होंने अचानक ही पूछ लिया, कितना प्यार करते हो? मैंने कहा करना आता है बस बताना नहीं आता।

उन्होंने अचानक ही पूछ लिया, कितना प्यार करते हो? मैंने कहा करना आता है बस बताना नहीं आता।

दिल की धड़कनों में अचानक ये इजाफा कैसा? उनके होठों पे कहीं मेरा नाम तो नहीं ।

दिल की धड़कनों में अचानक ये इजाफा कैसा? उनके होठों पे कहीं मेरा नाम तो नहीं ।

किसी ने पूछा मुझसे क्या है तेरी जिदंगी का खजाना मुझे अचानक याद आ गया तेरा वो हल्के से मुस्कुराना।

किसी ने पूछा मुझसे क्या है तेरी जिदंगी का खजाना मुझे अचानक याद आ गया तेरा वो हल्के से मुस्कुराना।

अगर इत्तेफ़ाक़ होता तो ये क्यूँ नहीं होता, किसी मोड़ पर अचानक मिल जाएं हम दोनों।

अगर इत्तेफ़ाक़ होता तो ये क्यूँ नहीं होता, किसी मोड़ पर अचानक मिल जाएं हम दोनों।

ज़माना बड़े शौक़ से सुन रहा था हमीं सो गए दास्ताँ कहते कहते !

ज़माना बड़े शौक़ से सुन रहा था हमीं सो गए दास्ताँ कहते कहते !

कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगा मैं तो दरिया हूँ समुंदर में उतर जाऊँगा !

कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगा मैं तो दरिया हूँ समुंदर में उतर जाऊँगा !

यूं तो अचानक नहीं मिल गए हम लोग, ऊपरवाले की कुछ तो मेहरबानी रही होगी।

यूं तो अचानक नहीं मिल गए हम लोग, ऊपरवाले की कुछ तो मेहरबानी रही होगी।