Dil Shayari, Status, and Images in Hindi
Best Dil Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
Best Dil Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.
आज कुछ कमी है तेरे बगैर, ना रंग ना रोशनी है तेरे बगैर, वक़्त अपनी रफ्तार से चल रहा है, बस धडकन मेरी थमी है तेरे बगैर!
न हम रहे दिल लगाने काबिल, ना दिल रहा गम उठाने काबिल, लगे उसकी यादों के जो ज़ख़्म दिल पर, न छोड़ा उसने मुस्कुराने के काबिल।
खेलना अच्छा नहीं किसी के नाज़ुक दिल से, तुम जाओगे जब कोई खेलेगा तुम्हारे दिल से।
अजीब अंधेरा है ऐ इश्क़ तेरी महफ़िल में, किसी ने दिल भी जलाया तो रोशनी ना हुई।
उनके हाथों ने छू लिया होगा मुझको, वरना पत्थर दिल कहाँ पिघलते हैं।
कभी पत्थर कहा गया तो कभी शीशा कहा गया, दिल जैसी एक चीज़ को क्या-क्या कहा गया।
अजनबी होता तो ऐसा कर भी लेता शायद , मगर तू तो अपना है कैसे सताऊं तुझको।
आकर तू देख ले दिल पे लिखा है नाम तेरा, अगर कहे तो दिल चीर के दिखाऊ तुझको।
ज़िन्दगी जन्नत हो जाती है जब लाइफ पार्टनर केयर करने वाला मिल जाती है।
हम तुमसे दूर कैसे रह पाते, दिल से तुमको कैसे भूल पाते, काश तुम आईने में बसे होते, ख़ुद को देखते तो तुम नज़र आते।
इन दिनों दिल अपना सख्त बे-आराम रहता है, इसी हालत में लेकर सुबह से शाम रहता है।
पास आ जरा दिल की बात बताऊँ तुझको, कैसे धड़कता है दिल आवाज़ सुनाऊं तुझको।
मुमकिन अगर हो सके तो वापस कर दो, बिना दिल के अब हमारा दिल नहीं लगता।
किसी का क्या जो क़दमों पर जबीं-ए-बंदगी रख दी, हमारी चीज थी हमने जहाँ जानी वहाँ रख दी, जो दिल माँगा तो वो बोले ठहरो याद करने दो, जरा सी चीज़ थी हमने न जाने कहाँ रख दी।
अब उसके साथ रहूँ या फिर उस से किनारा कर लूँ, जरा ठहर जा ऐ दिल मैं ये फैसला दोबारा कर लूँ।
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता, बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, है जो पास उसे संभाल के रखना,खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता!
शिकायत करे भी तो किससे,वो सुनने वाले नहीं रहे, घाव दिखाये भी तो किसको वो मलहम लगाने वाले नहीं रहे।
बेशक हमें तुमसे मोहब्बत थी लेकिन इतनी ज्यादा होगी हमनें कभी सोचा तक ना था!
बहुत ही समझदार हैं लोग इस दुनिया मे, खुद को ना समझ आये कुछ तो दुनिया ही ना-समझ हैं इनकी नजर में।
मोहब्बत की कीमत उनसे पूछो जिन्होंने अपना सुकून खोया है किसी की चाहत के खातिर.
जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है, जीने के लिये अरमान ज़रूरी है, हमारे पास हो चाहे कितना भी गम, लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है.
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता.