Good Morning Shayari in Hindi

Good Morning Shayari with images to express your feelings on Whatsapp, Facebook, and Instagram.

ऐ सुबह तुम जब भी आना, सबके लिए खुशियां लाना, हर चेहरे पर हंसी सजाना, हर आँगन में फूल खिलाना।

ऐ सुबह तुम जब भी आना, सबके लिए खुशियां लाना, हर चेहरे पर हंसी सजाना, हर आँगन में फूल खिलाना।

सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला, न लोगों की परवाह न दुनिया का झमेला, परिंदों का शोर हो और मौसम अलबेला, मुबारक हो आपको आज का सवेरा।

सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला, न लोगों की परवाह न दुनिया का झमेला, परिंदों का शोर हो और मौसम अलबेला, मुबारक हो आपको आज का सवेरा।

हसीं होते हैं वो लम्हे, जब आँखों में सपने होते हैं, चाहे कितने भी दूर हो, अपने तो अपने ही होते हैं…

हसीं होते हैं वो लम्हे, जब आँखों में सपने होते हैं, चाहे कितने भी दूर हो, अपने तो अपने ही होते हैं…

पानी की बूंदे फूलों को भीगा रही हैं, ठंडी हवाएं ताज़गी को जगा रही हैं, हो जाओ तुम भी इसमें शामिल, एक प्यारी सी सुबह तुम्हे जगा रही है...

पानी की बूंदे फूलों को भीगा रही हैं, ठंडी हवाएं ताज़गी को जगा रही हैं, हो जाओ तुम भी इसमें शामिल, एक प्यारी सी सुबह तुम्हे जगा रही है...

खिल उठती है चेहरे पर मुस्कान,  जब सुबह होती है तेरे यादों के साथ !

खिल उठती है चेहरे पर मुस्कान, जब सुबह होती है तेरे यादों के साथ !

फूलों की तरह खिलते रहो, सूरज की तरह चमकते रहो, और सारा दिन आप हँसते रहो...

फूलों की तरह खिलते रहो, सूरज की तरह चमकते रहो, और सारा दिन आप हँसते रहो...

चाय के कप से उठते धुंए में, तेरी शकल नज़र आती है, ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में, की अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है !

चाय के कप से उठते धुंए में, तेरी शकल नज़र आती है, ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में, की अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है !

दुआ करता हूँ उस रब से, आप यूं ही सदा मुस्कुराते रहे। मेरे दिन और रात चाहे जैसे भी गुजरे, जब आप आँखें खोले तो खुशियों की बरसात हो ।

दुआ करता हूँ उस रब से, आप यूं ही सदा मुस्कुराते रहे। मेरे दिन और रात चाहे जैसे भी गुजरे, जब आप आँखें खोले तो खुशियों की बरसात हो ।

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा, सितारों के आँगन में हो घर तेरा, दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को, कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा..

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा, सितारों के आँगन में हो घर तेरा, दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को, कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा..

हर सवेरा बस इतनी सी चाहत होती है, सपनों में सिर्फ आपकी ही बात होती है, दुर ना जाना मुझसे, आप से बस यही गुजारिश होती है।

हर सवेरा बस इतनी सी चाहत होती है, सपनों में सिर्फ आपकी ही बात होती है, दुर ना जाना मुझसे, आप से बस यही गुजारिश होती है।

1 2 3 6

You May Also Like

कितना भी लिखो इसके लिये कम हैं, सच हैं ये कि माँ तू हैं, तो हम हैं!

कितना भी लिखो इसके लिये कम हैं, सच हैं ये कि माँ तू हैं, तो हम हैं!

Mata Rani status

मुमकिन अगर हो सके तो वापस कर दो, बिना दिल के अब हमारा दिल नहीं लगता।

मुमकिन अगर हो सके तो वापस कर दो, बिना दिल के अब हमारा दिल नहीं लगता।

Dil Shayari

 आज वो हमें बता रहे हैं कि नजर-अंदाज कैसे करते हैं  एक रोज हम उन्हें बताएंगे की अफ़सोस कैसे करते हैं...

आज वो हमें बता रहे हैं कि नजर-अंदाज कैसे करते हैं एक रोज हम उन्हें बताएंगे की अफ़सोस कैसे करते हैं...

Attitude Status

आदत नशे की नही हमे, अगर आप बन जाओ नशा, शराबी हमसा न होगा कोई..

आदत नशे की नही हमे, अगर आप बन जाओ नशा, शराबी हमसा न होगा कोई..

Romantic Status for Boyfriend

 जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना कुछ ना कहना
बस सीने से लगा लेना !

जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना कुछ ना कहना बस सीने से लगा लेना !

Love Status

 भला कब तक चलेगा हिज्र का मौसम अंधेरा रात का मेहमान होता है

भला कब तक चलेगा हिज्र का मौसम अंधेरा रात का मेहमान होता है

Andhera Shayari