राजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा हैं, यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा हैं।
तुझे लगता है तू अकेला है, डर मत तू महाकाल का चेला है!
चिंता नहीं हैं काल की, बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की।
पल पल तरसे हम जिस पल के लिए वो पल भी आया जिंदगी में बस एक पल के लिए।
दिल के सारे गमों का दबाकर मैं आंसुओं को पीती हूँ तुम आओगे कभी वापस इस आस में आज भी जीती हूँ !
आँखों को मना चुकी हूँ पर दिल को न मना सकी वो अब भी दिल में है उसका अक्श न मिटा सकी !
ये मोहब्बत कब किससे हो जाये इसका अंदाजा नहीं होता ये वो घर है जिसका कोई दरवाजा नहीं होता!
किसी को इतना Ignore मत करो की वह तुम्हारे बिना जीना सिख जाए!
दर्द की भी अपनी एक अदा है, ये तो सहने वाले पर ही फ़िदा है!
अपनी किस्मत में तो कुछ ऐसे ही सिलसिलें लिखें हैं, सो जाऊँ तो ख़्वाब उनके, जाग जाऊँ तो ख्याल उनके !
तेरी नज़र का जादू है या मेरी उम्र का जोश, जब भी देखता हूँ तुझे, उड़ जाते है मेरे होश !
तेरे गुस्से पर भी प्यार आता है हमे, कोई तो है ज़िन्दगी में जो इतने हक से हमें धमकाता है।
लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से, तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से।
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, मेरी रूह से तेरी रूह तक का रिश्ता है मेरा।
तुम रख ना सकोगे मेरा तौफ़ा संभालकर, वरना मैं अभी दे दूं जिस्म से रूह निकाल कर।
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर, प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर, कितने भी काँटे क्यों ना हों राहो में, आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।
ढल जाती है हर चीज़ अपने वक़्त पर, बस एक दोस्ती' है जो कभी बूढ़ी नहीं होती!
दोस्त , किताब , रास्ता , और सोच! गलत हों तो गुमराह कर देते हैं, और सही हो तो जीवन बना देतें हैं ! शुभ प्रभात