जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता, मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता, काँटे ही किया करते हैं फूलों की फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।
आरजू ये है कि इज़हार-ए-मोहब्बत कर दें, अल्फाज़ चुनते है तो लम्हात बदल जाते हैं!
सब मिल गया आपको पाकर हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर
खफा भी रहते हैं और वफ़ा भी करते हैं, इस तरह अपने प्यार को बयान भी करते हैं, जाने कैसी नाराज़गी है मेरी उनसे, खोना भी चाहते हैं और पाने की दुआ भी करते हैं!
बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम, उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया!
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा सदियों बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा न जाने क्या बात थी उनमे और हम में सारी महफ़िल भूल गए बस वह चेहरा याद रहा।
ये हसरत है दिल की अब तेरे सिवा किसी और से ये इश्क़ ना हो,मेरी साँसे बसती है तुझमें, थमने से पहले तू मुझसे जुदा ना हो।
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो, होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो बिखर जायेंगे तुमसे अगर दूर जो हो गए कल हो या न हो सके आज चंद बातें कर लो।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है दिन कोई भी हो लेकिन त्योंहार हो जाता है!
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा. मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा!
ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुझसे धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नहीं।
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई, इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई, पाया सब कुछ दुनिया में मैं पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई!
जीते हैं तेरा नाम लेकर, मरने के बाद क्या अंजाम होगा, कफ़न उठा के देख लेना मेरा, होठों पे तेरा ही नाम होगा!
दिल में हल्का सा शोर हो रहा है बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है कहीं ईसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त गुड नाईट किये बिना सो रहा है।
लोग कहते हैं की मोहब्बत एक बार होती हैं, लेकिन मुझे तो एक ही इंसान से बार बार होती है!
देखा फिर रात आ गई गुड नाईट कहने की बात आ गई हम बैठे थे सितारों के पनाह में चाँद को देखा तो आप की याद आ गई। गुड नाईट
पहला प्यार बहुत ख़ास होता है, पर बहुत कम लोगों के पास होता है।
नींद आती है पर हम सोते नहीं है रात भर जागने वाले बेवफा होता नहीं है। गुड नाईट