ज़िन्दगी एक रात है जिसमे न जाने कितने ख्वाब है जो मिल गया वो अपना है जो टूट गया वो सपना है।
हसरत है सिर्फ तुम्हैं पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हैं इतना खूबसूरत बनाने की !
देखा फिर तो रात याद आ गयी गुड़ नाईट कहने की बात याद आ गयी हम बैठे थे सितारों की पनाह में जब चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी.
देखते है हम दोनों कैसे जुदा हो पाएंगे, तुम मुक्क़द्दर का लिखा मानते हो, हम दुआ आजमाएँगे।
दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है, मैने सोचा दिल मजाक कर रहा है फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया की कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है!
रात में भी आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो, वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे, ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो।
उसने होठों से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया हमारी तो बात और थी, उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया।
जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना तारों का काम है सारी रात चमकते रहना दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना.
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो, मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ।
तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फसाने है हाँ कबूल करते है कि हम तेरे दीवाने है।
दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था, हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो, मर जायेगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था!
लाखों लोग मिल कर दुनिया बनाते है पर मेरी दुनिया तो सिर्फ तुम हो।
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे! गुड नाईट.
देख ली तेरी ईमानदारी ऐ दिल, तू मेरा और फ़िक्र किसी और की।
ये रात चांदनी आपके आँगन में आए ये तारे आपको लोरी गए कर सुलाएं आएं तुम्हारी नींद में सुन्दर सपने कि आप सोये हुए भी मुस्कुराएं.
मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना, जरा से भी चुके तो महोब्बत हो जायेगी!
में हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता हूँ मगर रोज सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है। गुड नाईट।
छेड़ने लगीं सहैलियां उसकी, उसको मुझसे मिलने के बाद, कि रंग क्यों बदला है तेरे होठों का, उसको मिलने के बाद !