इश्क़ में यार का किरदार मत पूछिए मरने वालों से खंजर की धार मत पूछिए

इश्क़ में यार का किरदार मत पूछिए मरने वालों से खंजर की धार मत पूछिए

Gam Bhari Shayari

मज़ा चख लेने दो उसे गैरों की मोहब्बत का भी इतनी चाहत के बाद जो मेरा ना हुआ वो औरों का क्या होगा।

मज़ा चख लेने दो उसे गैरों की मोहब्बत का भी इतनी चाहत के बाद जो मेरा ना हुआ वो औरों का क्या होगा।

वो नाराज हो जाए तो बेचैन हो जाते हैं हम, हम खफा हो जाए तो वो वजह तक नही पूछते।

वो नाराज हो जाए तो बेचैन हो जाते हैं हम, हम खफा हो जाए तो वो वजह तक नही पूछते।

सुना है वो जाते हुए कह गये, की अब तो हम सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मे आएँगे, कोई कह दे उनसे के वो वादा कर ले, हम जिंदगी भर के लिए सो जाएँगे!

सुना है वो जाते हुए कह गये, की अब तो हम सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मे आएँगे, कोई कह दे उनसे के वो वादा कर ले, हम जिंदगी भर के लिए सो जाएँगे!

समेट ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से, अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर इनकी जरूरत पड़ेगी।

समेट ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से, अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर इनकी जरूरत पड़ेगी।

नाराज़गी भी मोहब्बत की बुनियाद होती हे, मुलाक़ात से भी प्यारी किसी की याद होती हे!

नाराज़गी भी मोहब्बत की बुनियाद होती हे, मुलाक़ात से भी प्यारी किसी की याद होती हे!

तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में, दर्द हो तो समझ लेना रिश्ता अभी बाकी है।

तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में, दर्द हो तो समझ लेना रिश्ता अभी बाकी है।

नाराज़गी कभी वहां मत रखियेगा जहाँ खुद आपको बताना पड़े की आप नाराज़ हो।

नाराज़गी कभी वहां मत रखियेगा जहाँ खुद आपको बताना पड़े की आप नाराज़ हो।

उसका मन देखकर मन लगा बैठे मन से मन मिला तो वो तंग आ बैठे।

उसका मन देखकर मन लगा बैठे मन से मन मिला तो वो तंग आ बैठे।

मेरी आँखों में छुपी उदासी को कभी महसूस तो कर, हम वो हैं जो सब को हंसा कर रात भर रोते है!

मेरी आँखों में छुपी उदासी को कभी महसूस तो कर, हम वो हैं जो सब को हंसा कर रात भर रोते है!

मुझे कभी धोखा नहीं देना, मेरे आलावा किसी और का ना होना मर जाऊँगी मै आपके बगैर आपने मुझे जीना सिखाया है.

मुझे कभी धोखा नहीं देना, मेरे आलावा किसी और का ना होना मर जाऊँगी मै आपके बगैर आपने मुझे जीना सिखाया है.

तेरे मेरे बीच कुछ भी आखिरी नही, सिवाय आख़िरी सांस के !

तेरे मेरे बीच कुछ भी आखिरी नही, सिवाय आख़िरी सांस के !

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने, प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने, होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में, ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने, प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने, होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में, ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।

बेवफा वक़्त था..? तुम थे..? या मुकद्दर था मेरा..? बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला ।

बेवफा वक़्त था..? तुम थे..? या मुकद्दर था मेरा..? बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला ।

ज़ख्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत, दर्द तो फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या।

ज़ख्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत, दर्द तो फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या।

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी, अब चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी.

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी, अब चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी.

आँसू भी आते हैं और दर्द भी छुपाना पड़ता है ये जिंदगी है साहब यहां जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है।

आँसू भी आते हैं और दर्द भी छुपाना पड़ता है ये जिंदगी है साहब यहां जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है।

आवाज़ में ठहराव था आँखों में नमी सी थी, और कह रहा था मैंने सब कुछ भुला दिया।

आवाज़ में ठहराव था आँखों में नमी सी थी, और कह रहा था मैंने सब कुछ भुला दिया।

खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए, ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता.

खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए, ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता.