जितना गहरा भरोसा था उन पर उससे भी गहरा धोखा देकर चले गए वो!

जितना गहरा भरोसा था उन पर उससे भी गहरा धोखा देकर चले गए वो!

Dhoka Shayari

साथ रहना था ही नहीं तो, तुमने हमसे नाता क्यों जोड़ा, हमे धोका देकर तुमने, हमे कही का नहींछोड़ा।

साथ रहना था ही नहीं तो, तुमने हमसे नाता क्यों जोड़ा, हमे धोका देकर तुमने, हमे कही का नहींछोड़ा।

तुम्हे शिकायत है की मुझे बदल दिया वक़्त ने खुद से पूछो, क्या तुम वही हो ।

तुम्हे शिकायत है की मुझे बदल दिया वक़्त ने खुद से पूछो, क्या तुम वही हो ।

किसी के साथ गलत करके , अपनी बारी का इंतज़ार ज़रूर करना।

किसी के साथ गलत करके , अपनी बारी का इंतज़ार ज़रूर करना।

तेरे बाद मैंने मोहब्बत को जब भी लिखा गुनाह लिखा ।

तेरे बाद मैंने मोहब्बत को जब भी लिखा गुनाह लिखा ।

हर एक ने देखा मुझे अपनी नज़रो से, काश कोई तो मुझे देखता मेरी नज़रों से।

हर एक ने देखा मुझे अपनी नज़रो से, काश कोई तो मुझे देखता मेरी नज़रों से।

जो जले थे हमारे लिऐ बुझ रहे है, वो सारे दिये, कुछ अंधेरों की थी, साजिशें कुछ उजालों ने धोखे दिये ।

जो जले थे हमारे लिऐ बुझ रहे है, वो सारे दिये, कुछ अंधेरों की थी, साजिशें कुछ उजालों ने धोखे दिये ।

आज कल मुझसे तुम रूठे रूठे से रहते हो , लगता है मुलाकात किसी और से करते हो ।

आज कल मुझसे तुम रूठे रूठे से रहते हो , लगता है मुलाकात किसी और से करते हो ।

जिसे डर ही नहीं था मुझे खोने का , वो क्या अफ़सोस करते मेरे ना होने का।

जिसे डर ही नहीं था मुझे खोने का , वो क्या अफ़सोस करते मेरे ना होने का।

रिश्ते टूट कर चूर चूर हो गए , धीरे धीरे वो हमसे दूर हो गए हमारी ख़ामोशी हमारे लिए गुन्हा बन गयी , और वो गुन्हा कर बेकसूर हो गए ।

रिश्ते टूट कर चूर चूर हो गए , धीरे धीरे वो हमसे दूर हो गए हमारी ख़ामोशी हमारे लिए गुन्हा बन गयी , और वो गुन्हा कर बेकसूर हो गए ।

बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में , तूने सिर्फ आज़माया हमने सिर्फ यकीन किया।

बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में , तूने सिर्फ आज़माया हमने सिर्फ यकीन किया।

जीते जी मौत से रूबरू होना है , तो किसी बेवफा से मोहब्बत कर लो  ।

जीते जी मौत से रूबरू होना है , तो किसी बेवफा से मोहब्बत कर लो ।

मुझे वो हकीकत मंजूर नहीं जिसमे तुम ना हो !

मुझे वो हकीकत मंजूर नहीं जिसमे तुम ना हो !

बेवफा से हो गए है तुम्हारे इरादे सनम , लगता है प्यार नहीं है तुम्हे हमसे सनम ।

बेवफा से हो गए है तुम्हारे इरादे सनम , लगता है प्यार नहीं है तुम्हे हमसे सनम ।

चाहे कितनी भी तकलीफ दे इश्क़, पर सुकून भी इश्क़ से ही आता है।

चाहे कितनी भी तकलीफ दे इश्क़, पर सुकून भी इश्क़ से ही आता है।

इश्क़ का रोग कुछ ऐसा लगा है , कि लोग क्या कहेंगे अब मतलब नहीं रहा है।

इश्क़ का रोग कुछ ऐसा लगा है , कि लोग क्या कहेंगे अब मतलब नहीं रहा है।

बिन जले शमा के परवाना जल नही सकता, क्या करे इश्क अगर हुस्न की सबकत ना करे।

बिन जले शमा के परवाना जल नही सकता, क्या करे इश्क अगर हुस्न की सबकत ना करे।

इश्क़ का समुन्दर भी क्या समुन्दर, जो डूब गया वो इश्क़ और जो बच गया वो दीवाना।

इश्क़ का समुन्दर भी क्या समुन्दर, जो डूब गया वो इश्क़ और जो बच गया वो दीवाना।

इश्क को भी इश्क हो तो फिर मैं देखूं इश्क को भी, कैसे तड़पे कैसे रोये, इश्क अपने इश्क में।

इश्क को भी इश्क हो तो फिर मैं देखूं इश्क को भी, कैसे तड़पे कैसे रोये, इश्क अपने इश्क में।