Ishq Shayari
जो जले थे हमारे लिऐ बुझ रहे है, वो सारे दिये, कुछ अंधेरों की थी, साजिशें कुछ उजालों ने धोखे दिये ।
आज कल मुझसे तुम रूठे रूठे से रहते हो , लगता है मुलाकात किसी और से करते हो ।
जिसे डर ही नहीं था मुझे खोने का , वो क्या अफ़सोस करते मेरे ना होने का।
रिश्ते टूट कर चूर चूर हो गए , धीरे धीरे वो हमसे दूर हो गए हमारी ख़ामोशी हमारे लिए गुन्हा बन गयी , और वो गुन्हा कर बेकसूर हो गए ।
जितना गहरा भरोसा था उन पर उससे भी गहरा धोखा देकर चले गए वो!
बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में , तूने सिर्फ आज़माया हमने सिर्फ यकीन किया।
जीते जी मौत से रूबरू होना है , तो किसी बेवफा से मोहब्बत कर लो ।
मुझे वो हकीकत मंजूर नहीं जिसमे तुम ना हो !
बेवफा से हो गए है तुम्हारे इरादे सनम , लगता है प्यार नहीं है तुम्हे हमसे सनम ।
इश्क़ का रोग कुछ ऐसा लगा है , कि लोग क्या कहेंगे अब मतलब नहीं रहा है।
बिन जले शमा के परवाना जल नही सकता, क्या करे इश्क अगर हुस्न की सबकत ना करे।
इश्क़ का समुन्दर भी क्या समुन्दर, जो डूब गया वो इश्क़ और जो बच गया वो दीवाना।
इश्क को भी इश्क हो तो फिर मैं देखूं इश्क को भी, कैसे तड़पे कैसे रोये, इश्क अपने इश्क में।
वो कहते है कि भूल जाओ पुरानी बातो को , कोई उसे समझाए कि इश्क़ पुराना नहीं होता ,
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया में अपने, फिर हुआ इश्क और हम अकेले हो गए।
तुम हकीकत-ऐ-इश्क़ हो या फरेब मेरी आँखों का , ना दिल से निकलते हो ना मेरी ज़िंदगी में आते हो।
यकीन है मुझ पर तो बेपनाह इश्क कर, वफाए मेरी जवाब देगी तू सवाल तो कर।
तुझसे ना मिलने की तड़प कुछ ऐसी है कि , जैसे मेरी सांस में सांस ना हो।
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends