Gulzar Shayari
अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था !
लगे न नज़र इस रिश्ते को जमाने की, हमारी भी तमन्ना है. मरते दम तक आपसे दोस्ती निभाने की।
मेरी आंखों ने पकड़ा है उन्हें कई बार रंगे हाथ वो इश्क करना तो चाहते हैं मगर घबराते बहुत हैं !
थोडा है थोड़े की ज़रूरत है, ज़िन्दगी फिर भी यहाँ की खुबसूरत है।
जो हैरान हैं मेरे सब्र पर उनसे कह दो जो आंसू जमीन पर नहीं गिरते वो दिल चीर देते हैं..
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते, वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते।
तन्हाई की दीवारों पर घुटन का पर्दा झूल रहा हैं, बेबसी की छत के नीचे, कोई किसी को भूल रहा हैं।
मुझे मालूम था कि वो मेरा हो नही सकता, मगर देखो मुझे फिर भी मोहब्बत हो गई उससे..
हँसना हँसाना आता हैं मुझे, मुझसे गम की बात नहीं होती, मेरी बातो में मज़ाक होता हैं , मेरी हर बात मज़ाक नहीं होती।
बस इतना सा असर होगा हमारी यादों का, की कभी कभी तुम बिना बात के मुस्कुराओगे..
तुझे बेहतर बनाने की कोशिश में तुझे ही वक़्त नहीं दे पा रहे हम, माफ़ करना ऐ ज़िन्दगी तुझे ही जी नहीं पा रहे हम।
सफर छोटा ही सही पर यादगार होना चाहिए, रंग सांवला ही सही पर वफादार होना चाहिए..
दर्द की भी अपनी एक अदा है, वो भी सहने वालों पर फ़िदा है।
तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी, जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं।
बड़े बेताब थे वो मोहब्बत करने को हमसे जब हमने भी कर ली तो उनका शौक बदल गया !
समेट लो इन नाजुक पलो को ना जाने ये लम्हे हो ना हो, हो भी ये लम्हे क्या मालूम शामिल उन पलो में हम हो ना हो।
नहीं बदल सकते हैं हम, खुद को औरो के हिसाब से, एक लिबास हमें भी दिया है, खुदा ने अपने हिसाब।
ना राज़ है “ज़िन्दगी”, ना नाराज़ है “ज़िन्दगी”, बस जो है, वो आज है ज़िन्दगी।
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends