जब मिला शिकवा अपनों से तो ख़ामोशी ही भलीं, अब हर बात पर जंग हो यह जरुरी तो नहीं।

जब मिला शिकवा अपनों से तो ख़ामोशी ही भलीं, अब हर बात पर जंग हो यह जरुरी तो नहीं।

Gulzar Shayari

अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था !

अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था !

लगे न नज़र इस रिश्ते को जमाने की, हमारी भी तमन्ना है. मरते दम तक आपसे दोस्ती निभाने की।

लगे न नज़र इस रिश्ते को जमाने की, हमारी भी तमन्ना है. मरते दम तक आपसे दोस्ती निभाने की।

मेरी आंखों ने पकड़ा है उन्हें कई बार रंगे हाथ वो इश्क करना तो चाहते हैं मगर घबराते बहुत हैं !

मेरी आंखों ने पकड़ा है उन्हें कई बार रंगे हाथ वो इश्क करना तो चाहते हैं मगर घबराते बहुत हैं !

थोडा है थोड़े की ज़रूरत है, ज़िन्दगी फिर भी यहाँ की खुबसूरत है।

थोडा है थोड़े की ज़रूरत है, ज़िन्दगी फिर भी यहाँ की खुबसूरत है।

जो हैरान हैं मेरे सब्र पर उनसे कह दो जो आंसू जमीन पर नहीं गिरते वो दिल चीर देते हैं..

जो हैरान हैं मेरे सब्र पर उनसे कह दो जो आंसू जमीन पर नहीं गिरते वो दिल चीर देते हैं..

हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते, वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते।

हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते, वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते।

तन्हाई की दीवारों पर घुटन का पर्दा झूल रहा हैं, बेबसी की छत के नीचे, कोई किसी को भूल रहा हैं।

तन्हाई की दीवारों पर घुटन का पर्दा झूल रहा हैं, बेबसी की छत के नीचे, कोई किसी को भूल रहा हैं।

मुझे मालूम था कि वो मेरा हो नही सकता, मगर देखो मुझे फिर भी मोहब्बत हो गई उससे..

मुझे मालूम था कि वो मेरा हो नही सकता, मगर देखो मुझे फिर भी मोहब्बत हो गई उससे..

हँसना हँसाना आता हैं मुझे, मुझसे गम की बात नहीं होती, मेरी बातो में मज़ाक होता हैं , मेरी हर बात मज़ाक नहीं होती।

हँसना हँसाना आता हैं मुझे, मुझसे गम की बात नहीं होती, मेरी बातो में मज़ाक होता हैं , मेरी हर बात मज़ाक नहीं होती।

बस इतना सा असर होगा हमारी यादों का, की कभी कभी तुम बिना बात के मुस्कुराओगे..

बस इतना सा असर होगा हमारी यादों का, की कभी कभी तुम बिना बात के मुस्कुराओगे..

तुझे बेहतर बनाने की कोशिश में तुझे ही वक़्त नहीं दे पा रहे हम, माफ़ करना ऐ ज़िन्दगी तुझे ही जी नहीं पा रहे हम।

तुझे बेहतर बनाने की कोशिश में तुझे ही वक़्त नहीं दे पा रहे हम, माफ़ करना ऐ ज़िन्दगी तुझे ही जी नहीं पा रहे हम।

सफर छोटा ही सही पर यादगार होना चाहिए, रंग सांवला ही सही पर वफादार होना चाहिए..

सफर छोटा ही सही पर यादगार होना चाहिए, रंग सांवला ही सही पर वफादार होना चाहिए..

दर्द की भी अपनी एक अदा है, वो भी सहने वालों पर फ़िदा है।

दर्द की भी अपनी एक अदा है, वो भी सहने वालों पर फ़िदा है।

तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी, जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं।

तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी, जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं।

बड़े बेताब थे वो मोहब्बत करने को हमसे जब हमने भी कर ली तो उनका शौक बदल गया !

बड़े बेताब थे वो मोहब्बत करने को हमसे जब हमने भी कर ली तो उनका शौक बदल गया !

समेट लो इन नाजुक पलो को ना जाने ये लम्हे हो ना हो, हो भी ये लम्हे क्या मालूम शामिल उन पलो में हम हो ना हो।

समेट लो इन नाजुक पलो को ना जाने ये लम्हे हो ना हो, हो भी ये लम्हे क्या मालूम शामिल उन पलो में हम हो ना हो।

नहीं बदल सकते हैं हम, खुद को औरो के हिसाब से, एक लिबास हमें भी दिया है, खुदा ने अपने हिसाब।

नहीं बदल सकते हैं हम, खुद को औरो के हिसाब से, एक लिबास हमें भी दिया है, खुदा ने अपने हिसाब।

ना राज़ है “ज़िन्दगी”, ना नाराज़ है “ज़िन्दगी”, बस जो है, वो आज है ज़िन्दगी।

ना राज़ है “ज़िन्दगी”, ना नाराज़ है “ज़िन्दगी”, बस जो है, वो आज है ज़िन्दगी।