Gulzar Shayari, Status, and Images in Hindi

Best Gulzar Shayari, Status, Messages, and Quotes With Images in Hindi.

Short gulzar shayari

Short gulzar shayari

दिल तो रोज कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए, फिर दिमाग कहता है क्या धोखा दोबारा चाहिए।

Gulzar Shayari

Simple gulzar shayari

Simple gulzar shayari

थोड़ा सा रफू कर के देखिए ना फिर से नई सी लगेगी, जिंदगी ही तो है..

Gulzar Shayari

Best gulzar shayari

Best gulzar shayari

कौन कहता है कि हम झूठ नही बोलते, एक बार खैरियत तो पूछ के देखिए..

Gulzar Shayari

gulzar shayari

gulzar shayari

जब भी ये दिल उदास होता है, जाने कौन आस पास होता है, कोई वादा नहीं किया लेकिन क्यूँ तेरा इंतज़ार रहता है।

Gulzar Shayari

gulzar shayari

gulzar shayari

तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा तो नहीं, तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन ज़िन्दगी तो नहीं।

Gulzar Shayari

gulzar shayari

gulzar shayari

लगता है जिंदगी आज खफा है, चलिए छोड़िए कौनसी पहली दफा है !

Gulzar Shayari

gulzar shayari

gulzar shayari

पूरे की ख्वाहिश में ये इंसान बहुत कुछ खोता है, भूल जात है कि आधा चाँद भी खूबसूरत होता है।

Gulzar Shayari

gulzar shayari

gulzar shayari

मेरी ख़ामोशी में सन्नाटा भी है और शौर भी है, तूने देखा ही नहीं, आँखों में कुछ और भी है।

Gulzar Shayari

Unique gulzar shayari

Unique gulzar shayari

दिल अब पहले सा मासूम नहीं रहा, पत्त्थर तो नहीं बना पर अब मोम भी नही रहा।

Gulzar Shayari

Amazing gulzar shayari

Amazing gulzar shayari

ना राज़ है “ज़िन्दगी”, ना नाराज़ है “ज़िन्दगी”, बस जो है, वो आज है ज़िन्दगी।

Gulzar Shayari

1 2 3 4

You May Also Like

वो चाँद है तो अक्स भी पानी में आएगा, किरदार खुद उभर के कहानी में आएगा।

वो चाँद है तो अक्स भी पानी में आएगा, किरदार खुद उभर के कहानी में आएगा।

Chand Shayari

वक्त की राहों में तुम 🙃भुला दो चाहे हमें, पर हम तुमको न 🙃भूल पाएंगे, तेरी 👩‍❤️‍💋‍👨दोस्ती की कसम ऐ 👩‍❤️‍💋‍👨दोस्त तू आवाज दे ख्वाबों में, हम 😊हकीकत में चले आएंगे।🙃

वक्त की राहों में तुम 🙃भुला दो चाहे हमें, पर हम तुमको न 🙃भूल पाएंगे, तेरी 👩‍❤️‍💋‍👨दोस्ती की कसम ऐ 👩‍❤️‍💋‍👨दोस्त तू आवाज दे ख्वाबों में, हम 😊हकीकत में चले आएंगे।🙃

dosti shayari

न जाने कौन सा आँसू मेरा राज खोल दे, हम इस ख्याल से नजरें झुकाए बैठे हैं।

न जाने कौन सा आँसू मेरा राज खोल दे, हम इस ख्याल से नजरें झुकाए बैठे हैं।

dard bhari shayari

तेरी सूरत और सीरत यूँ है जैसे आइने पर आइना रक्खा हुआ है

तेरी सूरत और सीरत यूँ है जैसे आइने पर आइना रक्खा हुआ है

Aaina Shayari

अपनी कीमत उतनी रखिए, जो अदा हो सके, अगर अनमोल  हो गए तो तन्हा हो जाओगे।

अपनी कीमत उतनी रखिए, जो अदा हो सके, अगर अनमोल हो गए तो तन्हा हो जाओगे।

Adaa Shayari

किसी भी तरह वो इज़हार तो करे इक बार, नज़र से कह के ज़ुबाँ से भले मुकर जाये।

किसी भी तरह वो इज़हार तो करे इक बार, नज़र से कह के ज़ुबाँ से भले मुकर जाये।

Izhaar shayari