ये क्या गजब की बीमारी है इश्क़ और मोहबत, ये जिन्दगी मेरी है और तलब सिर्फ तेरी है !
मेरी जिंदगी की तुम एक बहार थे, मेरा पहला और आखरी सिर्फ तुम ही प्यार थे !
जिन्दगी सामने खड़ी है, इंसान है की छुप छुप के जी रहा है !
जिसने मन को अपने वश में कर लिया, उसने ही जिंदगी को खुशी से जी लिया !
जिंदगी बस 2 लफ्जों में सिमट जाती है, अभी कर्ज में आधी फर्ज में निपट जाति है !
जो लोग खुद को पढ़ते है फिर छोड़ देते है, वो जिंदगी में एक नया पन्ना जोड़ देते हैं !
दोस्ती ज़िंदगी से कभी भारी नहीं पड़ती , सुख में जश्न मानती है तो दुःख में हौसला बढाती है।
माना कि बहुत संघर्ष है जिंदगी मैं लेकिन ज़िन्दगी भी तो एक संघर्ष है
अपनापन दिखाने वाले लोग ही एक दिन ये बता देते है कि वो भी किसी गैरो से कम नही ।
हालात चाहे जैसे भी हो देता सबको मात सोच अगर बड़ी हो दुनिया मे बनती है औकात
बुरा वक्त भी कमाल का होता है जनाब, जी जी कहने वाले भी तू तू कहने लगते है !
जिंदगी में जितने कम लोग होते हैं, सुकून उतना ही ज्यादा मिलता है !
जितनी ढील दोगे दुनिया को , उतनी ही तुम्हारे तमाशो की पतंग उड़ाएगी।
मुझे समझना बस की नही तेरी बात या अपनी सोच बुलंद कर या सोचना छोड़ दे ।
मुसाफिर की बातों पर ऐतबार मत करना, हस के टाल देना, बस प्यार मत करना।
पागलों की तरह तेरा नाम लेता रहा मैं, तू है की मुझे जानती भी नहीं है !
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग, दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग !
हादसों का होना भी ज़िन्दगी में जरुरी है, असल में रास्तो की पहचान तभी होती है !
कभी किसी का आज तो कभी कल होगा, मौत अगर आये तो जिंदगी का सफर मुक़्क़मल होगा !
कल का दिन किसने देखा है, तो आज का दिन खोये क्यों, जिन घड़ी मैं हँस सकते है उन घड़ियों मैं रोये क्यों ।
जिस दिन कामयाबी अपने नाम होगी, उस दिन जिंदगी अपनी गुलाम होगी !
ज़िन्दगी के कुछ फैसले मैंने लिए है, और कुछ फैसले लोगो ने मुझे दिए है।
क्या है मेरे दिमाग मे अब किसी को नही बताता, परेशान है कितना खुश रहने वाला ये किसी को नही बताता ।
बह जाने दो आंखों से आंसुओं को आज, हर सितम हसीन हो वक्त का ये जरूरी तो नही !
ये कशमकश है कैसे बसर Zindagi करें, पैरों को Kaat फेंके या चादर बड़ी करें।
ज़िन्दगी भी एक सफर ही तो है , यहां कोई ना कोई किसी के इंतजार मैं है ।
अकेले ही करने पड़ते है ज़िन्दगी मैं कुछ सफर, क्यूंकि हर राह मैं नही मिलते है हमसफर ।
ये बुरे दिन कितने अच्छे होते हैं, सीखा देते है अपने कैसे होते हैं !
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है, कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है !
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की, जैसे ये ज़िन्दगी ,ज़िन्दगी नहीं, कोई इल्जाम है।
ये सच हैं अकेले मैं खुश रह सकते है मगर जरूरत तो होती है किसी को तो अपना सकून बताने के लिए ।
जब आपके पास खुद के लिए विश्वास होता है, तब दुसरे भी आपके उपर बेहतर तरीक से भरोसा करते हैं !
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends