हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले, बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले.

हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले, बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले.

Armaan Shayari

वह वाकिफ मेरे हाल से कि मैं बेचैन इस रात से वह शातिर अपने अंदाज से मैं अनजान उसकी चाल से!

वह वाकिफ मेरे हाल से कि मैं बेचैन इस रात से वह शातिर अपने अंदाज से मैं अनजान उसकी चाल से!

 एक रोज तुमसे जरूर मिलेंगे,  दिल के सारे अरमान कहेंगे!

एक रोज तुमसे जरूर मिलेंगे, दिल के सारे अरमान कहेंगे!

जिन्दगी के लिए जान जरूरी है, जीने के लिए अरमान जरूरी है, हमारे पास चाहे हो कितने भी गम तेरे चेहरे पर मुस्कान जरूरी है.

जिन्दगी के लिए जान जरूरी है, जीने के लिए अरमान जरूरी है, हमारे पास चाहे हो कितने भी गम तेरे चेहरे पर मुस्कान जरूरी है.

आरज़ू, अरमान, इश्क़, तमन्ना, वफ़ा, मोहब्बत, चीज़ें तो अच्छी है पर दाम बहुत है!

आरज़ू, अरमान, इश्क़, तमन्ना, वफ़ा, मोहब्बत, चीज़ें तो अच्छी है पर दाम बहुत है!

  अभी अरमान कुछ बाक़ी हैं दिल में  मुझे फिर आज़माया जा रहा है!

अभी अरमान कुछ बाक़ी हैं दिल में मुझे फिर आज़माया जा रहा है!

उनको खबर है मेरे टूटे अरमानों की, आज जरूरत पड़ेगी काँच के पैमानों की। खाली न होने देना जाम यारों, वर्ना फिर से याद आ जाएगी गुजरे जमाने की।

उनको खबर है मेरे टूटे अरमानों की, आज जरूरत पड़ेगी काँच के पैमानों की। खाली न होने देना जाम यारों, वर्ना फिर से याद आ जाएगी गुजरे जमाने की।

 बाद मरने के भी अरमान यही है ऐ दोस्त   रूह मेरी तिरे आग़ोश-ए-मोहब्बत में रहे!

बाद मरने के भी अरमान यही है ऐ दोस्त रूह मेरी तिरे आग़ोश-ए-मोहब्बत में रहे!

 यूँ ही भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के, न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है!

यूँ ही भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के, न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है!

ना सवाल बनके मिला करो, ना जवाब बनके मिला करो, मेरी जिंदगी मेरा ख्वाब है, मुझे ख्वाब बनके मिला करो!

ना सवाल बनके मिला करो, ना जवाब बनके मिला करो, मेरी जिंदगी मेरा ख्वाब है, मुझे ख्वाब बनके मिला करो!

क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगी, हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था !

क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगी, हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था !

बात करने के लिए Topic की जरूरत नहीं होती, बस Feelings होनी चाहिए।

बात करने के लिए Topic की जरूरत नहीं होती, बस Feelings होनी चाहिए।

हमें जरूरत ही क्या हमारे प्यार को साबित करने की जब हमारे चेहरे की खुशी सब जाहिर कर देती है।

हमें जरूरत ही क्या हमारे प्यार को साबित करने की जब हमारे चेहरे की खुशी सब जाहिर कर देती है।

मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूं, बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए !

मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूं, बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए !

काश ऐसी भी कोई खूबसूरत रात हो, एक चाँद आसमान में और एक मेरे साथ हो।

काश ऐसी भी कोई खूबसूरत रात हो, एक चाँद आसमान में और एक मेरे साथ हो।

 हर शख्स अपने गम में खोया है और जिसे गम नहीं वो मेरे महाकाल की चौखट पर सोया है!

हर शख्स अपने गम में खोया है और जिसे गम नहीं वो मेरे महाकाल की चौखट पर सोया है!

जो समय की चाल है, अपने भगतो की ढाल है, पल में बदल दे सृस्टि को वो महाकाल हैं!

जो समय की चाल है, अपने भगतो की ढाल है, पल में बदल दे सृस्टि को वो महाकाल हैं!

मोहब्बत का तो पता नही पर, दिल लगी सिर्फ महाकाल से है ! जय श्री महाँकाल

मोहब्बत का तो पता नही पर, दिल लगी सिर्फ महाकाल से है ! जय श्री महाँकाल

मृत्यु का भय उनको है जिनके कर्मों में दाग है, हम महाकाल के भक्त है, हमारे खून में भी आग है !

मृत्यु का भय उनको है जिनके कर्मों में दाग है, हम महाकाल के भक्त है, हमारे खून में भी आग है !