Chand Shayari
आज वो लोग सीखा रही है की नजर अंदाज कैसे करते है और कल हम सिखाएंगे उसको की अफ़सोस कैसे करते है।
जिंदगी है गुज़र जाएगी, पर तेरी कमी तो कमी ही रह जाएगी।
प्यार उम्मीद पर शुरू और अफ़सोस पर खतम।
जिसे डर ही नही था मुझे खोने का वो क्या अफ़सोस करेगा मेरे ना होने का।
दुश्मनी करोगे या दगा करोगे एक रोज अफ़सोस तो तुम जरूर करोगे।
मसला ये नही की मंजिल मुश्किल है तू साथ नही इस बात का अफ़सोस है।
चाँद तो अपनी चाँदनी को ही निहारता है उसे कहाँ खबर कोई चकोर प्यासा रह जाता है!
बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर।
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे बदल जाये तो बदले ये ज़माना हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे!
चांद की रोशनी आज फिर खिड़की से दस्तक दे रही है, लगता है फिर वो चांद को ताकते हुए हमें याद कर रहे हैं।
वैसे तो कई दोस्त है हमारे जैसे आसमान में है कई तारे पर आप दोस्ती के आसमान के वो चाँद है जिसके सामने फीके पड़ते हैं सारे सितारे!
रातों में टूटी छतों से टपकता है चाँद, बारिशों सी हरकतें भी करता है चाँद।
चाँद से तुझ को जो दे निस्बत सो बे इंसाफ़ है चाँद के मुँह पर हैं छाईं तेरा मुखड़ा साफ़ है!
हर सुबह डूब जाता है ये चांद, काश कोई इसे तैरना सीखा देता।
चाँद तारो में नज़र आये चेहरा आपका जब से मेरे दिल पे हुआ है पहरा आपका!
मिलने को उनसे बेकरार इतना थे कि सो न पाए रातभर, आंखों में ख्वाब उनके थे और नाम उनका लिखते रहे चांद पर।
चाँद में नज़र कैसे आए तेरी सूरत मुझको आँधियों से आसमाँ का रंग मैला हो गया।
एक रात हसीं ऐसी भी हो जब फूल बिछे राहों में हो, एक चाँद फलक पे निकला हो एक चाँद मेरी बाहों में हो।
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends