मुझे मेरे कल कि फिक्र तो आज भी नही है, पर ख्वाहिश तुझे पाने कि कयामत तक रहेगी.

मुझे मेरे कल कि फिक्र तो आज भी नही है, पर ख्वाहिश तुझे पाने कि कयामत तक रहेगी.

Izhaar shayari

काश कोई ऐसा भी होता जिंदगी में, जो बिना कुछ कहे दिल की बातें सुन लेता!

काश कोई ऐसा भी होता जिंदगी में, जो बिना कुछ कहे दिल की बातें सुन लेता!

मैं तुम्हारी हर चाल से वाकिफ हूँ मेरी जान, मैंने जिंदगी का एक हिस्सा हरामियों के साथ गुजारा है !

मैं तुम्हारी हर चाल से वाकिफ हूँ मेरी जान, मैंने जिंदगी का एक हिस्सा हरामियों के साथ गुजारा है !

बाकी सब तो बेहद हसीन था, बस मेरा दिल नहीं टूटना चाहिये था !

बाकी सब तो बेहद हसीन था, बस मेरा दिल नहीं टूटना चाहिये था !

अब नहीं है मुझे तेरी जरुरत, कभी लौट कर मत आना!

अब नहीं है मुझे तेरी जरुरत, कभी लौट कर मत आना!

जिंदगी किसी के लिए नही बदलती,  बस जीने की वजह बदल जाती है  !

जिंदगी किसी के लिए नही बदलती, बस जीने की वजह बदल जाती है !

खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,  जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे !

खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे, जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे !

सौ बार कहा दिल से, चल भूल जा उसे, सौ बार कहा दिल ने, तुम दिल से नही कहते !

सौ बार कहा दिल से, चल भूल जा उसे, सौ बार कहा दिल ने, तुम दिल से नही कहते !

मोहब्बत में यूं ज़बर्दस्ती अच्छी नहीं होती, जब तुम्हारा दिल चाहे तब मेरे हो जाना !

मोहब्बत में यूं ज़बर्दस्ती अच्छी नहीं होती, जब तुम्हारा दिल चाहे तब मेरे हो जाना !

इज़हार कर देना वरना,  एक ख़ामोशी उम्रभर का इंतजार बन जाती है.

इज़हार कर देना वरना, एक ख़ामोशी उम्रभर का इंतजार बन जाती है.

हमने हमारे इश्क़ का इज़हार यूँ किया, फूलों से तेरा नाम, पत्थरों पे लिख दिया.

हमने हमारे इश्क़ का इज़हार यूँ किया, फूलों से तेरा नाम, पत्थरों पे लिख दिया.

ये वादा है हमारा ना छोडेंगे कभी साथ तूम्हारा, जो गये तूम हम को भूल कर, ले आयेंगे पकड कर हाथ तुम्हारा.

ये वादा है हमारा ना छोडेंगे कभी साथ तूम्हारा, जो गये तूम हम को भूल कर, ले आयेंगे पकड कर हाथ तुम्हारा.

इज़हार-ए-इश्क करो उस से, जो हक़दार हो इसका, बड़ी नायाब शय है ये इसे ज़ाया नहीं करते.

इज़हार-ए-इश्क करो उस से, जो हक़दार हो इसका, बड़ी नायाब शय है ये इसे ज़ाया नहीं करते.

आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है कह ना पाना हमारी मजबूरी है आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को, क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है।

आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है कह ना पाना हमारी मजबूरी है आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को, क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है।

तेरी आँखो का इज़हार मै पढ़ सकता हूँ, पगली किसी को अलविदा युँ मुस्कुराकर नहीं कहते.

तेरी आँखो का इज़हार मै पढ़ सकता हूँ, पगली किसी को अलविदा युँ मुस्कुराकर नहीं कहते.

ज़ुल्फों को गिरा के, पलकों को झुकाना सीखा है कहाँ से, ये जादू चलाना आता है तुम्हें तो, यूँ बातें बनाना जाओ जी हटो भी, छोड़ो यूँ सताना..!

ज़ुल्फों को गिरा के, पलकों को झुकाना सीखा है कहाँ से, ये जादू चलाना आता है तुम्हें तो, यूँ बातें बनाना जाओ जी हटो भी, छोड़ो यूँ सताना..!

फिजा में महकती शाम हो तुम, प्यार में झलकता जाम हो तुम सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी तभी तो मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम

फिजा में महकती शाम हो तुम, प्यार में झलकता जाम हो तुम सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी तभी तो मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम

तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम, अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो, दीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हम, कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो।

तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम, अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो, दीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हम, कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो।

चुपके से आना तुम मेरा दिल इंतेज़ार में बैठा है, तुम्हारी खुशबू के, प्यार के और प्यार के इकरार के।

चुपके से आना तुम मेरा दिल इंतेज़ार में बैठा है, तुम्हारी खुशबू के, प्यार के और प्यार के इकरार के।