Izhaar shayari
इज़हार कर देना वरना, एक ख़ामोशी उम्रभर का इंतजार बन जाती है.
मुझे मेरे कल कि फिक्र तो आज भी नही है, पर ख्वाहिश तुझे पाने कि कयामत तक रहेगी.
हमने हमारे इश्क़ का इज़हार यूँ किया, फूलों से तेरा नाम, पत्थरों पे लिख दिया.
ये वादा है हमारा ना छोडेंगे कभी साथ तूम्हारा, जो गये तूम हम को भूल कर, ले आयेंगे पकड कर हाथ तुम्हारा.
इज़हार-ए-इश्क करो उस से, जो हक़दार हो इसका, बड़ी नायाब शय है ये इसे ज़ाया नहीं करते.
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है कह ना पाना हमारी मजबूरी है आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को, क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है।
तेरी आँखो का इज़हार मै पढ़ सकता हूँ, पगली किसी को अलविदा युँ मुस्कुराकर नहीं कहते.
ज़ुल्फों को गिरा के, पलकों को झुकाना सीखा है कहाँ से, ये जादू चलाना आता है तुम्हें तो, यूँ बातें बनाना जाओ जी हटो भी, छोड़ो यूँ सताना..!
फिजा में महकती शाम हो तुम, प्यार में झलकता जाम हो तुम सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी तभी तो मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
चुपके से आना तुम मेरा दिल इंतेज़ार में बैठा है, तुम्हारी खुशबू के, प्यार के और प्यार के इकरार के।
एक बार कर के ऐतबार लिख दो, कितना है मुझ से प्यार लिख दो, कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन, कितना और करूँ इन्तज़ार लिख दो।
हर दुआ में तुझे मांगू सबसे पहले और सबसे ज्यादा, चाहे दुनिया रूठ जाए तुझे नहीं रूठने दूंगा ये मेरा है पक्का वादा।
कभी तुम नाराज़ हुए तो हम झुक जाएंगे, कभी हम नाराज़ हुए तो आप गले लगा लेना।
कैसे करूँ मैं साबित कि तुम याद बहुत आते हो एहसास तुम समझते नहीं, और अदाए हमें आती नहीं।
आरजू बस एक बस एक रखता हूं। हर दुआ, हर सदके में बस तेरा ही नाम पढ़ता हूं।
एक तू ही चाहिए मुझे सबसे ज्यादा, मोहब्बत है तुझसे खुद से ज्यादा।
मिला वो भी नही करते, मिला हम भी नही करते. दगा वो भी नही करते, दगा हम भी नही करते.
रब से फरियाद बस तेरी एक नजर की करते हैं, अपनी धड़कनों पर हम तेरा ही नाम लिखते हैं।
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends