एक दिन कह लीजिए जो कुछ है दिल मे आपके एक दिन सुन लीजिये जो कुछ हमारे दिल मे है
चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दे, अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दे
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।
दिल करता है ज़िन्दगी तुझे दे दूं, ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दूं, दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का, तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दूं।
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो उस इज़हार के इंतज़ार में हम ज़िन्दगी गुजार देंगे .
दिल उनके लिए ही मचलता है, ठोकर खाता है और संभलता है, किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा, दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है।
दिल की जो हालत है मेरी वो मैं उससे कह नहीं सकता, काश वो इस एहसास को समझे कि उसके बिना मैं रह नहीं सकता।
उन्होने अपने लबो से लगाया और छोड़ दिया, वे बोले इतना जहर काफी है तेरी कतरा कतरा मौत के लिए।
किसी भी तरह वो इज़हार तो करे इक बार, नज़र से कह के ज़ुबाँ से भले मुकर जाये।
जो कभी ना बोला आज वो बात कहता हूँ, आज मैं इकरार करता हूँ, मैं तुमसे प्यार करता हूँ,
चलो आज ये दुनिया बांट लेते हैं! तुम मेरे और बाकी सब तुम्हारा!
कमी है बहुत मुजमे, ये हम जानते है, किसी और की नहीं बस अपने दिल की मानते है,
यह और बात है कि इज़हार नहीं होता वरना प्यार तुमसे बे शुमार करते हैं
सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से या तो दोनों आते हैं या कोई नहीं आता !
ख़्वाब ही ख्व़ाब मैं कब तक देखूँए ये आरजू है एक बार समाने भी देखूँ !
मेरे ख्वाबो को, अब बिखरने न देना, बहुत प्यार से थामा है, तेरे हाथो को, अपने हाथों में .
कभी तुम्हारी याद आती है कभी तुम्हारे ख्वाब आते है मुझे सताने के सलीके तो तुम्हें बेहिसाब आते है !
रात बड़ी मुश्किल से खुद को सुलाया है मैंने, अपनी आँखों को तेरे ख्वाब का लालच देकर!