जहर देकर वो दुनिया की नजरों में नहीं आया, मगर किस वक्त दवा लेनी है ये नहीं बताया।

जहर देकर वो दुनिया की नजरों में नहीं आया, मगर किस वक्त दवा लेनी है ये नहीं बताया।

Duniya Shayari

दुनिया की निगाहों में बुरा क्या है भला क्या है ये बोझ अगर दिल से उतर जाए तो अच्छा क्या है !

दुनिया की निगाहों में बुरा क्या है भला क्या है ये बोझ अगर दिल से उतर जाए तो अच्छा क्या है !

एक पल की पलक पर है ठहरी हुई ये दुनिया एक पल के झपकने तक हर खेल सुहाना है

एक पल की पलक पर है ठहरी हुई ये दुनिया एक पल के झपकने तक हर खेल सुहाना है

दुनिया छोड़ी जा सकती है उसकी ख़ातिर, इश्क़ में ये नुक़सान उठाया जा सकता है।

दुनिया छोड़ी जा सकती है उसकी ख़ातिर, इश्क़ में ये नुक़सान उठाया जा सकता है।

इसमें में भी रब बसता है उसमे भी खुदा का साया है दुनिया उसकी महफ़िल है फिर कौन यहाँ पराया है।

इसमें में भी रब बसता है उसमे भी खुदा का साया है दुनिया उसकी महफ़िल है फिर कौन यहाँ पराया है।

जहर देकर वो दुनिया की नजरों में नहीं आया मगर किस वक्त दवा लेनी है ये नहीं बताया !

जहर देकर वो दुनिया की नजरों में नहीं आया मगर किस वक्त दवा लेनी है ये नहीं बताया !

ये दुनिया बड़ी मदारी हैं, रोज नये करतब सिखाती हैं.

ये दुनिया बड़ी मदारी हैं, रोज नये करतब सिखाती हैं.

दुनिया की बातों का हम ऐतबार नहीं करते हैं, जमीर का सौदा करके हम प्यार नहीं करते हैं.

दुनिया की बातों का हम ऐतबार नहीं करते हैं, जमीर का सौदा करके हम प्यार नहीं करते हैं.

पूरा आसमान मेरा हो ये कभी ख़्वाहिश नहीं थी मेरी, मेरी तो सारी दुनिया उस एक तारे में सिमटी थी।

पूरा आसमान मेरा हो ये कभी ख़्वाहिश नहीं थी मेरी, मेरी तो सारी दुनिया उस एक तारे में सिमटी थी।

एक हमें आवारा कहना कोई बड़ा इल्ज़ाम नही दुनिया वाले दिल वालों को और बहुत कुछ कहते हैं !

एक हमें आवारा कहना कोई बड़ा इल्ज़ाम नही दुनिया वाले दिल वालों को और बहुत कुछ कहते हैं !

होता होगा महबूबा के बाहों में औरों की दुनिया, मेरी दुनिया तो मेरे मां के आंचल तले बसी है।

होता होगा महबूबा के बाहों में औरों की दुनिया, मेरी दुनिया तो मेरे मां के आंचल तले बसी है।

तुम्हारी हर अदा पर नजर रखते हैं, मोहब्बत की दुनिया का हम भी खबर रखते हैं.

तुम्हारी हर अदा पर नजर रखते हैं, मोहब्बत की दुनिया का हम भी खबर रखते हैं.

 तेरे हुनर को बस तू खुद ‘तराश ले, दुनिया तो तेरे वजूद को खुद ही तलाश लेगी।

तेरे हुनर को बस तू खुद ‘तराश ले, दुनिया तो तेरे वजूद को खुद ही तलाश लेगी।

कीमत पानी की नहीं प्यास की होती हैं कीमत मौत की नहीं सांस की होती हैं प्यार तो बहुत करते हैं दुनिया में कीमत प्यार की नहीं विश्वास की होती हैं !

कीमत पानी की नहीं प्यास की होती हैं कीमत मौत की नहीं सांस की होती हैं प्यार तो बहुत करते हैं दुनिया में कीमत प्यार की नहीं विश्वास की होती हैं !

दुनिया में जितनी भीड़ बढ़ रही है, इंसान उतना ही अकेला होता जा रहा है।

दुनिया में जितनी भीड़ बढ़ रही है, इंसान उतना ही अकेला होता जा रहा है।

ये दुनिया जज्बातों को तराजू पर तोलती है जेब में पैसा हो तो बाते बड़ी मीठी-मीठी बोलती है !

ये दुनिया जज्बातों को तराजू पर तोलती है जेब में पैसा हो तो बाते बड़ी मीठी-मीठी बोलती है !

दिल जिस से जिंदा है वो तमन्ना तुम ही हो, हम जिस में बस रहे हैं वो दुनिया तुम ही हो।

दिल जिस से जिंदा है वो तमन्ना तुम ही हो, हम जिस में बस रहे हैं वो दुनिया तुम ही हो।

मतलबी दुनिया में मतलब एक अफ़साने है जरूरत पड़े तो लोगो के पास सिर्फ बहाने है !

मतलबी दुनिया में मतलब एक अफ़साने है जरूरत पड़े तो लोगो के पास सिर्फ बहाने है !

आखिर क्यों पीछा करती है दुनिया, कही हम गलती से उनका कुछ ले तो नहीं आये।

आखिर क्यों पीछा करती है दुनिया, कही हम गलती से उनका कुछ ले तो नहीं आये।