दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !

दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !

Dua Shayari

रब के इख़्तियार में क्या नहीं के वो तुझे इस तरह से नवाज़ दे तेरी सारी दुआएँ यूँ क़बूल हो के तेरे लब पे कोई दुआ न रहे

रब के इख़्तियार में क्या नहीं के वो तुझे इस तरह से नवाज़ दे तेरी सारी दुआएँ यूँ क़बूल हो के तेरे लब पे कोई दुआ न रहे

किस कदर मुझको सताते हो तुम
भूल जाने पे भी याद आते हो तुम
जब भी खुदा से कुछ मांगता हु
मेरे दिल की दुआ बन जाते हो तुम

किस कदर मुझको सताते हो तुम भूल जाने पे भी याद आते हो तुम जब भी खुदा से कुछ मांगता हु मेरे दिल की दुआ बन जाते हो तुम

हवाई अगर मौसम का रुख बदल सकती हैं तो
दुआएं भी मुसीबत के पल बदल सकती है !

हवाई अगर मौसम का रुख बदल सकती हैं तो दुआएं भी मुसीबत के पल बदल सकती है !

जो लोग दूसरो को अपनी दुआओं में शामिल करते हैं
खुशियां सब से पहले उन्हीं के दरवाजे पे दस्तक देती है !

जो लोग दूसरो को अपनी दुआओं में शामिल करते हैं खुशियां सब से पहले उन्हीं के दरवाजे पे दस्तक देती है !

हमसे भी पूछ लो कभी हाल ए दिल हम
भी कभी कह सके की दुआ है आपकी !

हमसे भी पूछ लो कभी हाल ए दिल हम भी कभी कह सके की दुआ है आपकी !

दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत
यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !

दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !

दुआ करो वो मुझको मिल जाए यारों सुना है दोस्तों की दुआओं में फरिश्तों की आवाज होती है !

दुआ करो वो मुझको मिल जाए यारों सुना है दोस्तों की दुआओं में फरिश्तों की आवाज होती है !

खुदा से इतनी सी रजा है मांगी तेरी सलामती की दुआ है मांगी !

खुदा से इतनी सी रजा है मांगी तेरी सलामती की दुआ है मांगी !

जब भी हाथ उठा कर दुआ मांगते हैं तेरी ही खुशी बेइंतहा मांगते हैं !

जब भी हाथ उठा कर दुआ मांगते हैं तेरी ही खुशी बेइंतहा मांगते हैं !

तुम्हारा तो झूठ भी इतना सच्चा होता है की, हम हर बार आंख बंद करके यकीं कर लेते हैं।

तुम्हारा तो झूठ भी इतना सच्चा होता है की, हम हर बार आंख बंद करके यकीं कर लेते हैं।

इतना भी फायदा न उठाओ  किसी की अच्छाई का  की वो बुरा बनने के लिए  मजबूर हो जाये।

इतना भी फायदा न उठाओ किसी की अच्छाई का की वो बुरा बनने के लिए मजबूर हो जाये।

मै क्या किसी को रास्ता दिखाऊंगा मै तो खुद भटक रहा हूँ मंजिल की तलाश में !

मै क्या किसी को रास्ता दिखाऊंगा मै तो खुद भटक रहा हूँ मंजिल की तलाश में !

तुझे खोने के दर से तुझे पाया ही नहीं ज़िन्दगी भर तड़पते रहे और तुझे बताया भी नहीं।

तुझे खोने के दर से तुझे पाया ही नहीं ज़िन्दगी भर तड़पते रहे और तुझे बताया भी नहीं।

भूल जाने की तेरी मजबूरी हे तो मेरी भी आदत हे तुजे याद रखने की।

भूल जाने की तेरी मजबूरी हे तो मेरी भी आदत हे तुजे याद रखने की।

नाकाम हैं असर से दुआएँ दुआ से हम मजबूर हैं कि लड़ नहीं सकते ख़ुदा से हम !

नाकाम हैं असर से दुआएँ दुआ से हम मजबूर हैं कि लड़ नहीं सकते ख़ुदा से हम !

वो मेरा बहम था की वो मेरे साथ है वो चलता तो मेरे साथ था मगर किसी और की तलाश में।

वो मेरा बहम था की वो मेरे साथ है वो चलता तो मेरे साथ था मगर किसी और की तलाश में।

थक जाता हु अनकहे शब्दों के बोझ से पता नहीं चुप रहना समझदारी हे या मजबूरी।

थक जाता हु अनकहे शब्दों के बोझ से पता नहीं चुप रहना समझदारी हे या मजबूरी।

हमारी शरारत से कही रूठ न जाना हमारी मजबूरी से कही टूट न जाना तुम्हारी मोहब्बत ही हमारी जिन्दगी है इस प्यारे से रिश्ते को भूल न जाना !

हमारी शरारत से कही रूठ न जाना हमारी मजबूरी से कही टूट न जाना तुम्हारी मोहब्बत ही हमारी जिन्दगी है इस प्यारे से रिश्ते को भूल न जाना !