Anjaam Shayari
सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर विवाह होता, तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता।
आग को खेल पतंगों ने समझ रखा है, सबको अंजाम का डर हो ये ज़रूरी तो नहीं।
हम तो मज़ाक मे भी किसी को दर्द देने से डरते है ना जाने लोग कैसे सोच समझ कर दिलों से खेल जाते है|
आने लगा हयात को अंजाम का ख्याल, जब आरजुएं फैल-कर इक दाम बन गयीं।
तुम्हें गुमां है कि मैं जानता नहीं कुछ भी, मुझे ख़बर है कि रस्ता बदल रहे हो तुम।
काजल लगे नैनो मे डोरे हुए गुलाबी, कैफियते अंजाम तमाम शहर हुआ शराबी।
किसी ने मुझसे कहा- तुम्हारी आंखें बहुत प्यारी है मैंने हस कर कहा- बारिश होने के बाद अक्सर मोसम हसीन हो जाता है|
सुनो डियर इश्क करने से पहले अंजाम देख लो. फिर भी समझ न आए तो. “गजनी” और “तेरे नाम” देख लो।
आग़ाज़-ए-आशि़की का मज़ा आप जानिए, अंजाम -ए-आशि़की का मज़ा हम से पूछिए।
वाकीफ तो रावण भी था, अपने अंजाम से, जिद तो अपने अंदाज से जीने की थी।
लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा।
तिरा ख़त आने से दिल को मेरे आराम क्या होगा, ख़ुदा जाने कि इस आग़ाज़ का अंजाम क्या होगा ।
बेहद करीब है वो शख्स आज भी मेरे इस दिल के, जिसने खामोशियों का सहारा लेके दूरियों को अंजाम दिया।
एक आग़ाज़ उभरता है हर अंजाम के बाद. एक अंजाम भी पलता है हर आग़ाज़ के साथ!
बेवफा वक़्त था तुम थे या मुकद्दर था मेरा बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला ।
आग़ाज़-ए-मोहब्बत से अंजाम-ए-मोहब्बत तक, गुज़रा है जो कुछ हम पर तुम ने भी सुना होगा।
आईना और दिल का एक ही फ़साना हैं, आखिरी अंजाम दोनों का टूट कर बिखर जाना हैं।
फ़िक्र आग़ाज़ ही की है सब को. कोई अंजाम सोचता ही नहीं!
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends