ये बहाना तेरे दीदार की ख़्वाहिश का है,  हम जो आते हैं इधर रोज़ टहलने के लिए.

ये बहाना तेरे दीदार की ख़्वाहिश का है, हम जो आते हैं इधर रोज़ टहलने के लिए.

Bahane Shayari

रंग का खुमार ऐसा  बरस रहा है,  हर कोई खेलने को होली तरस रहा है.

रंग का खुमार ऐसा बरस रहा है, हर कोई खेलने को होली तरस रहा है.

घिरे हुए थे जो बादल बरस के थम भी गए,  एक तेरी याद हैं जो थमती ही नहीँ.

घिरे हुए थे जो बादल बरस के थम भी गए, एक तेरी याद हैं जो थमती ही नहीँ.

पिछले बरस था खौफ की तुझको खो ना दूँ कही, अब के  बरस ये दुआ है की तेरा सामना ना हो.

पिछले बरस था खौफ की तुझको खो ना दूँ कही, अब के बरस ये दुआ है की तेरा सामना ना हो.

सीख गए हम भी अपने दर्द को छुपाना,  सीख गए हम भी बहाना बनाना,  न सीख पाए तो इतना, अपने दिल को खुश करके औरो का दिल दुखाना!

सीख गए हम भी अपने दर्द को छुपाना, सीख गए हम भी बहाना बनाना, न सीख पाए तो इतना, अपने दिल को खुश करके औरो का दिल दुखाना!

हम को पहले भी न मिलने की शिकायत कब थी,  अब जो है तर्क-ए-मरासिम का बहाना हम से.

हम को पहले भी न मिलने की शिकायत कब थी, अब जो है तर्क-ए-मरासिम का बहाना हम से.

ज़रा सी ग़लती पे रूठ बैठे,  क्या उससे बस बहाना चाहिए था ?

ज़रा सी ग़लती पे रूठ बैठे, क्या उससे बस बहाना चाहिए था ?

हँसी तो बस  बहाना है तुम्हे गुमराह करने का, वरना तुम मेरी आँखों के सब आज़ार पढ़ लोगे.

हँसी तो बस बहाना है तुम्हे गुमराह करने का, वरना तुम मेरी आँखों के सब आज़ार पढ़ लोगे.

चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाए बैठे हैं,  बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे हैं .

चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाए बैठे हैं, बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे हैं .

 बहाना कोई तो ए जिन्दगी दे,  कि जीने के लिए मजबूर हो जाऊं.

बहाना कोई तो ए जिन्दगी दे, कि जीने के लिए मजबूर हो जाऊं.

 मैं और कोई बहाना तलाश कर लूँगा तू, अपने सर न ले इल्ज़ाम दिल दुखाने का .

मैं और कोई बहाना तलाश कर लूँगा तू, अपने सर न ले इल्ज़ाम दिल दुखाने का .

मैं जी रहा हूँ कोई बहाना किए बगैर, तेरे ही बगैर तेरी तमन्ना किए बगैर.

मैं जी रहा हूँ कोई बहाना किए बगैर, तेरे ही बगैर तेरी तमन्ना किए बगैर.

दिल है तो धड़कने का  बहाना कोई ढूँढ़े, पत्थर की तरह बेहिस-ओ-बेजान सा क्यूँ है .

दिल है तो धड़कने का बहाना कोई ढूँढ़े, पत्थर की तरह बेहिस-ओ-बेजान सा क्यूँ है .

मेरी जिंदगी में खुशियाँ तेरे बहानें से है, आधी तुझे सताने में आधी तुझे मनाने में .

मेरी जिंदगी में खुशियाँ तेरे बहानें से है, आधी तुझे सताने में आधी तुझे मनाने में .

 रास्ते के जिस दिये को समझते थे हम हक़ीर, वो दिया घर तक पहुँचने का बहाना बन गया.

रास्ते के जिस दिये को समझते थे हम हक़ीर, वो दिया घर तक पहुँचने का बहाना बन गया.

हर शाम कोई बहाना ढूँढती हूँ, जिंदगी तेरा ठिकाना ढूँढती हूँ.

हर शाम कोई बहाना ढूँढती हूँ, जिंदगी तेरा ठिकाना ढूँढती हूँ.

 बहाने मिलने के शायद न रोज़ रोज़ मिलें किताब माँग लिया कर कभी कभी उससे

बहाने मिलने के शायद न रोज़ रोज़ मिलें किताब माँग लिया कर कभी कभी उससे

 मुझसे मिलने को करता था बहाने कितने, अब मेरे बिना गुजारेगा वो जमाने कितने.

मुझसे मिलने को करता था बहाने कितने, अब मेरे बिना गुजारेगा वो जमाने कितने.

काश मुझे भी इन झूठे रंगों में ढलना आ जाता, कई रिश्ते टूटने से बच जाते अगर हमे भी चेहरा बदलना आ जाता।

काश मुझे भी इन झूठे रंगों में ढलना आ जाता, कई रिश्ते टूटने से बच जाते अगर हमे भी चेहरा बदलना आ जाता।