Dilbar Shayari
बहुत देर कर दी दिलबर मेरी धड़कन महसूस करने में वो दिल नीलाम हो गया जिसको कभी हसरत तुम्हारे दीदार की थी..
तू मिले या न मिले ये मेरे मुकद्दर की बात है, सुकून बहुत मिलता है दिलबर तुझे अपना सोचकर.
दिल की हर धड़कन से जुड़ गया है तेरा ही नाम दिलबर, तुम्हारा प्यार ही बन गया है हमारा आखरी मक़ाम दिलबर..
यकीन करो मेरा, लाख कोशिशें कर चुकी हूँ मैं. ना सीने की धड़कन रुकती है दिलबर, ना तुम्हारी याद.
मेरे दिल की हर धड़कन दिलबर तुम्हारे लिए है, मेरी हर दुआ तुम्हारी एक-एक मुस्कराहट के लिए है.
दिलबर की दिल-लगी में, दिल अपना खो चुके हैं. कल तक तो खुद के थे, आज आप के हो चुके हैं.
आँखों के रास्ते आप मेरे दिल में उतर गये, दिलबर आप तो हद से गुज़र गये.
मैं तो बस एक ही उम्मीद में रहती हूँ सदा, अपने दिलबर को देखूँ, जो मेरी नज़रों में रहता है.
खुलता नहीं है हाल किसी पर कहे बग़ैर, पर दिल की जान लेते हैं दिलबर कहे बग़ैर.
बेवजह है तभी मोहब्बत है दिलबर वजह होती, तो साजिश होती.
बेरूखी दुनिया में कोई, रंगीन दिलचस्प इश्तहार बनो, सुकून से पढ़ना चाहें सब, वो इतवार का अखबार बनो.
शायद किसी रोज उनसे मुलाकात होगी, देखना दिलचस्प होगा कि किस शिकायत पर बात होगी.
बड़ी ही दिलचस्प इस सुबह की बात है, हम रात चाँद में डूबे थे और अब सूरज का साथ है.
उसके झूठ बोलने के तरीके इतने दिलचस्प थे, कि वह हँसते-हँसते उसे सच बना दिया करती थी.
अधूरी ही ठीक है मोहब्बत मेरी, सुना है मुक्कमल किस्से दिलचस्प नहीं होते.
कभी फुर्सत में खुद से मिलेंगे, सुना है कि बहुत दिलचस्प है हम.
ग़र भुला सको तो एक बुरी याद हूँ मैं, ग़र सिने में छुपाओ तो एक दिलचस्प अहसास हूँ मैं.
करीब रहा करो शायरों के दिलचस्प इनकी कहानी होती है, हो उम्र कितनी भी अंदाज-ए-बयाँ में इनके जवानी होती है.
Love Quotes & Messages
Sad Quotes & Messages
Breakup Quotes & Messages
Angry Quotes & Messages
Love Status in Hindi
Sad Status in Hindi
Attitude Status in Hindi
Alone Status in Hindi
Good Night Status in Hindi
Good Morning Status in Hindi
Mahakal Status
Radhe Krishna Status
Birthday Messages
Birthday Messages for Mom
Birthday Messages for Dad
Birthday Messages for Friends