कुछ दर्द ऐसे भी है जिंदगी में जिन्हे सहा जा सकता है पर कहा नहीं जा सकता!
कभी-कभी खुद की बहुत याद आती है yrr… कितना खुश रहा करते थे पहले हम।
कहते है की अक्सर लोग बदल जाते है और जो बदलता नहीं उसको सब अकेले छोड़ जाते है!
कभी मैने किसी को आजमाया नहीं, जितना प्यार दिया उतना प्यार कभी पाया ही नहीं, किसी को मेरी भी कमी महसूस हो, शायद खुदा ने मुझे ऐसा बनाया ही नहीं !
बहुत शौक था दूसरों को खुश रखने का, होश तो तब आया जब खुद को अकेला पाया !
Ego, self-respect और gusse की race में pyar हमेशा हार जाता है।
गलतिया भी होगी और गलत भी समझा जायेगा, ये जिंदगी है यार यहाँ तारीफें भी होगी और जलील भी किया जायेगा !
मेने तुमसे नहीं तुम्हारे waqt से नाराज़ हूँ, जो तुम्हे कभी मेरे लिए नहीं मिला !
लहू बन चूका का आखो का पानी, अब खत्म होने वाली है हमारी कहानी ।
कितनी झूठी होती है मोहब्बत की कसमें, देखो तुम भी जिन्दा और में भी जिन्दा हूँ ।
तमाशा जिंदगी का तब हुआ, जब कलाकार सब अपने निकले !
जो लोग सब्र करते हैं या तो वो जीत जाते हैं या सीख जाते हैं!
कमाल के लोग हैं TIME किसी के पास नहीं लेकिन Time Pass सब से कर लेते हैं !
सफल इंसान वही है, जिसे टूटे को बनाना, और रूठे को मानना आता है!
Good Morning
किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की जब भी निकलती है सभी अंधकारों को मिटा देती है।
Good Morning
रोज लड़ो और रोज झगड़े करो पर परिवार से अलग रहने की ना सोचो क्योकि उन पत्तों की कोई कदर नहीं होती जो डाल से टूटकर अलग हो जाते है और बिख जाते है।
Good Morning